सतलुज किनारे बना दिया सीवरेज टैंक

रामपुर बुशहर-रामपुर बुशहर के साथ लगते जिला कुल्लू के जगातखाना पुल के पास नियमों को ठेंगा दिखाते हुए सेप्टिक टैंक का निर्माण कर दिया गया है। वन विभाग द्वारा स्टे लगाने के बाद भी इस सीवरेज टैंक का निर्माण कार्य नहीं रुक पाया। ऐसे में विभाग ने आनन फानन में कार्य तो रुकवा दिया है। अब वन विभाग ने जमीन की डिमार्केशन के लिए एप्लाई किया है। नाप नपाई के बाद वन विभाग नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएगा। गौर हो कि कुछ माह पूर्व जगातखाना रामपुर पुल के समीप एक सीवरेज टैंक का निर्माण कर दिया गया। इसकी शिकायत होने के बाद वन विभाग ने टैंक के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी। कुछ समय बीतने के बाद इस टैंक का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया और टैंक पर लेंटल भी लगा दिया गया। ऐसे में स्थानीय पंचायत और वन विभाग की अनदेखी को लेकर क्षेत्र के लोगों ने एतराज जताया है।