समकरी में कोरोना की दहशत

By: May 30th, 2020 12:10 am

नेगेटिव बताकर भेजा था घर; निकला पॉजिटिव, मचा हड़कंप

भोरंज-उपमंडल भोरंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत भलवाणी के समकरी गांव में दहशत का माहौल है। समकरी गांव में 27 तारीख को संस्थागत क्वारंटाइन से एक ग्रामीण को नेगेटिव बता कर शाम के समय घर भेज दिया था, लेकिन रात को 11 बजे व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव बता कर रात को ही जिला कोरोना अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था। उसके बाद न तो प्रशासन ने गांव व पंचायत को केंटेनमेंट जोन घोषित किया और न ही सुरक्षा हेतु गांव में सेनेटाइजेशन किया, जिससे पंचायत व ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि एक तो प्रशासन कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को घर भेज दिया। दूसरे अब न तो प्रशसन को अन्य ग्रामीणों व परिवार की चिंता है और न ही क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया, जिससे और लोगों को भी कोरोना होने का खतरा बन गया है। लोगों ने कहा कि प्रशासन अपनी गलती के चलते और लोगों की बलि चढ़ाने पर भी उतारू है। इससे पंचायत व स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर घटना के तीन दिन गुजरने के बाद स्वयं गांव को सेनेटाइजेशन करने का फैसला किया और अपने पंचायत के लोगों के स्वास्थ्य को बचाने का बीड़ा उठाया है। ग्राम पंचायत प्रधान संजीव आंगारिया ने बताया कि 27 तारीख से लोग दहशत में है। वहीं, पंचायत को न तो प्रशासन ने सेनेटाइज करवाया इसलिए तीन दिन गुजरने के बाद पंचायत अपने स्तर पर पंचायत को सेनेटाइजेशन करवाने जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App