सरकारी भवन की हालत खस्ता

By: May 24th, 2020 12:10 am

सोलन में सरकारी आवास टाइप-एक में रह रहे कर्मचारी परेशान, उखड़ने लगी पपड़ी

सोलन –सोलन शहर के टैंक रोड पर बने सरकारी आवासों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। आलम यह है कि भवन की हालत भीतर से जर्जर है और पपड़ी व सीमेंट लगातार गिरता रहता है। इसके अलावा सीवरेज की व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं है। इस कारण सरकारी आवासों में रहने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि उन्होंने अधिकारियों को भी बार-बार इस समस्या से अवगत कराया है लेकिन अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हो पाई है। टैंक रोड पर बने सरकारी आवास टाइप-1 में रह रहे कर्मचारी व उनके परिवारों की दुविधा बढ़ती ही जा रही है। इस भवन की हालत जर्जर हो चुकी है वहीं दूसरी ओर यहां बने शौचालय का गड्ढा भर चुका है और इसकी दुर्गंध मकान में फैल रही है जिससे बीमारियां फैलने का भी खतरा बना हुआ है। कर्मचारियों का कहना है कि इस भवन की छत जर्जर हो चुकी है और बारिश में सारा पानी अंदर आता रहता है। यही नहीं छत पर लगी टंकियों से तो पानी हर रोज ही अंदर टपकता है। इसके अलावा खिड़की दरवाजे दरारें आने से उखड़ रहे हैं। उनका कहना है कि भवन की मरम्मत व सेप्टिक टैंक दूसरी जगह बनाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App