सराज में ओलों ने तबाह की 75 फीसदी फसल

By: May 29th, 2020 12:05 am

थुनाग – सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत गुरुवार को आधा दर्जन से अधिक पंचायतों में हुई भयंकर ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत बागाचनोगी, शिल्हीबागी, जैशला, शिवाकुठेहड़ और अन्य पंचायतों के दर्जनों गांवों में मौसम ने इस तरह करवट ली कि किसानों की 75 प्रतिशत से ऊपर फ सल तबाह हो गई, जो कि किसानों व बागवानों के लिए दुखद घटना है। ।  इन पंचायतों में ऐसे ओले पडे़ कि देखते ही देखते किसानों की आंखों के सामने सारी नकदी फसलें बर्बाद हो गईं। ओलावृष्टि से मटर, सेब, गेहूं, जौ, प्लम, खुमानी, बंदगोभी और फूलगोभी की फसल को भयंकर नुकसान हुआ है। मंगलवार को दोपहर बाद सराज घाटी के बागाचनोगी, शिल्हीबागी, शिबाखंड, धरवारथाच, नकटेरा, सुमली, सराउगी, चौहट, खरडाहण, कांढी कल्वाड़ा, झमाच, बागा, देयल और बजैहल इत्यादि क्षेत्रों में ओलावृष्टि ने कहर बरपाया है। एक तरफ  जहां कोरोना महामारी के चलते किसानों और बागबानों की मुसीबतें पहले ही बड़ी हुई हैं, वहीं ऊपर से किसान  व बागबानों की आस बंधी थी कि मटर-सेब से उनकी कुछ आय हो जाएगी, जिससे वे अपने परिवार का पालन पोषण कर सकेंगे, लेकिन मंगलवार दोपहर बाद मौसम ने कुछ इस तरह करवट बदली कि किसानों और बागबानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। ओलावृष्टि से नकदी फसलें तबाह हो गई हैं, जिससे किसानों की कमर ही टूट गई है। क्षेत्र के किसानों-बागबानों ने प्रशासन व सरकार से गुहार लगाई है कि उनके नुकसान का विभाग जायजा ले और गरीब किसानों-बागबानों को उनके नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि वे अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।

हर साल जाती थी लाखों की फूलगोभी

सराज क्षेत्र के बागाचनोगी, शिल्हीबागी, जैंशला, धरवारथाच, सुमली, सराउगी, बागा, शिबाखड, शिबाकुठेहड़, थाना और झमाच इत्यादि क्षेत्रों में हर साल इस मौसम में फू ल व बंदगोभी की फसल का लाखों रुपए का व्यवसाय होता है, लेकिन मंगलवार को हुई ओलावृष्टि ने खेत में लगाई सारी फ सलों को खत्म कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App