सामान अनलोड करते जीप राख

By: May 30th, 2020 12:22 am

ड्राइवर की चालाकी से टला बड़ा हादसा, देखते ही देखते अचानक सुलगी लपटों से अफरा-तफरी

धीरा-धीरा-नौरा सड़क पर नौरा के समीप स्थित एक हार्डवेयर कि दुकान के बाहर खड़ी एक ट्रांसपोर्ट की गाड़ी जो कि सामान लेकर आई थी में अचानक आग लग गई ।  जीप के पिछले हिस्से से सुलगी लपटों को देखते ही चालक बलवीर सिंह ने होशियारी दिखाते  हुए जीप को 60 मीटर की दूरी पर आगे कर दिया, जिसके परिणाम स्वरूप दुकान एवं आसपास की आबादी को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। परंतु जीप आग की भेंट चढ़ गई और देखते ही देखते राख  हो गई । यह हादसा शुक्रवार सुबह 11ः30 बजे के करीब हुआ जब भवारना की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी की जीप ट्रांसपोर्ट का माल लेकर धीरा, नौरा व  पुड़वा आदि क्षेत्रों में सप्लाई करने के लिए जा रही थी कि नौरा में स्थित हार्डवेयर की दुकान के बाहर इसमें आग लगनी शुरू हो गई । फायर ब्रिगेड पालमपुर की गाड़ी 12ः30 बजे घटनास्थल पर पहुंची, परंतु तब तक जीप काफी हद तक जल चुकी थी। पुलिस चौकी धीरा के कर्मचारियों मुकेश धरवाल व अनिल कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर संबंधित व्यक्तियों के बयान कलमबद्ध कर लिए। धीरा प्रशासन की ओर से  तहसीलदार धीरा मेघना गोस्वामी, नायब तहसीलदार दिलो राम भारद्वाज तथा कार्यवाहक कार्यालय अधीक्षक अमित राणा ने भी घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App