साहब! मोबाइल बेच दो, पर घर जाने का कर दो जुगाड़

By: May 19th, 2020 12:18 am

सुंदरनगर में फंसे बिहार के तीन प्रवासियों ने नोडल ऑफिसर से लगाई गुहार, गद्दे बनाने का करते हैं काम

सुंदरनगर-वैश्विक कोरोना  महामारी के चलते सुंदरनगर के नालनी में बिहार मूल के तीन युवक फंस कर रह गए हैं। ये प्रवासी युवक फेरी व गद्दे बनाने का काम करते हैं। ये तीनों पैसे न होने की सूरत में अपने घर नहीं जा सके हैं। प्रवासी अपनी फरियाद को लेकर नोडल ऑफिसर एवं वन मंडल अधिकारी सुंदरनगर सुभाष पराशर के कार्यालय में पहुंचे और अपनी व्यथा बताई। प्रवासी युवकों का कहना है कि साहब चाहे हमारे मोबाइल बेच दो, लेकिन घर भेजने की व्यवस्था कर दो। क्योंकि हमारे पास जाने के लिए और बस का किराया चुकता करने के लिए पैसे तक नहीं हैं। ऐसी फरियाद लेकर बिहार मूल के प्रवासी युवक पैदल चलकर कार्यालय पहुंचे और अपनी व्यथा सुनाई। कार्यालय के कर्मचारियों ने भी उनका रिकार्ड बनाया और आगामी कार्रवाई के लिए आला अधिकारी को प्रेषित कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर सुंदरनगर में बाहरी राज्यों से अब तक 31 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। रविवार को भी दिल्ली, नागपुर और गुजरात से तीन लोग यहां पर पहुंचे हैं। जिनमें से एक को जयदेवी और एक को फगवो और एक युवती को गुरुद्वारा रिवालसर में शिफ्ट किया गया है। एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान का कहना है कि जैसे ही बाहरी राज्यों के रेड जोन से जो लोग आ रहे हैं। उन्हें संस्थागत सेंटर में रखा जा रहा है। राहुल चौहान का कहना है कि गत दिनों एक टेलर की पत्नी और लड़का सुंदरनगर में आए, जिन्हें चैकअप करने के बाद संस्थागत सेंटर में जाने के निर्देश दिए थे, लेकिन वे सेंटर में जाने की बजाय अपने क्वार्टर में चले गए। पार्षद ने मकान मालिक की मदद से इस मसले की शिकायत प्रशासन और पुलिस को की और त्वरित कार्रवाई अमल में लाते हुए प्रशासन ने टेलर और उसके साथ आए बच्चे को संस्थागत सेंटर में भेज दिया, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों को आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App