सीएम साहब! देहरा में ईसीएचएस-सीएसडी कैंटीन को जमीन देने के लिए शुक्रिया

By: May 26th, 2020 2:11 pm

नगरोटा सूरियां – नगरोटा सूरियां निवासी व वैटरन इंडिया के राष्ट्रीय सचिव एवं हिमाचल के प्रभारी सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष धीमान ने देहरा में ईसीएचएस और सीएसडी कैंटीन के लिए भूमि उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इससे सभी पूर्व सैनिकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने बताया कि तीन मार्च, 2018 को जब वह यहां इस कैंटीन में बतौर मैनेजर कम डायरेक्टर थे, तो उसमें उन्होंने मुख्यमंत्री को यहां पर जमीन उपलब्ध करवाने के लिए एक ज्ञापन दिया था। आज इस देहरा में 10 कनाल भूमि पर अब सभी पूर्व सैनिकों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी इससे करीब 13 हजार पूर्व सैनिकों को और उनके परिवारों को ईएसएचएस और सीएसडी कैंटीन खोलने से यहां पर लाभ मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App