सीएसडी कैंटीन का एक्सटेंशन काउंटर मंजूर

By: May 19th, 2020 12:18 am

महामारी के चलते सुंदरनगर के पूर्व सैनिकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने जारी की अधिसूचना

सुंदरनगर-वैश्विक कोरोना महामारी के चलते सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए राहत भरी खबर है। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की ओर से सुंदरनगर के पूर्व सैनिकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने सुंदरनगर के लिए सीएसडी कैंटीन का एक्सटेंशन काउंटर मंजूर कर लिया है। इस संदर्भ में रक्षा मंत्रालय ने हिप्र सरकार को मंजूरी की अधिसूचना जारी कर दी है। इस मसले को लेकर सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने हिमाचल सरकार के समक्ष उठाया था और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने देश के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के समक्ष इस प्रस्ताव को भेजा। जिसे हाल ही में मंजूरी मिली है। जिसके लिए सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पूर्व सैनिकों की ओर से आभार व्यक्त किया है। गौर रहे कि सुंदरनगर में सीएसड कैंटीन का एक्सटेंशन काउंटर मंजूर होने से सूबे के पूर्व सैनिकों को लाभ मिलेगा। वर्तमान में मंडी जिला में एक ही कैंटीन स्थापित है। जिसके आगे एक दर्जन के तकरीबन मोबाइल कैंटीन के माध्यम से महीने में एक बार पूर्व सैनिकों को कैंटीन की सुविधाएं मुहैया करवाई जाती हैं। जिसमें रिवालसर, पद्धर, कोटली सुंदरनगर, लड़भडोल, चैलचौक, करसोग, बंजार का एरिया शामिल है। इसके अलावा जोगिंद्रनगर संधोल, सरकाघाट बल्द्वाडा में भी एक्सटेंशन सेंटर स्थापित है। वहीं मंडी सीएसडी कैंटीन के पास 7,400 के तकरीबन पूर्व सैनिक कार्ड होल्डर पंजीकृत है। हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक लीग जिला मंडी के महामंत्री सूबेदार बहादुर सिंह और सुंदरनगर इकाई के प्रधान सूबेदार मेजर बेलीराम ठाकुर व सचिव हवलदार लेख राम ने सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल का सुंदरनगर के लिए सीएसडी कैंटीन का एक्सटेंशन काउंटर मंजूर करवाने के लिए आभार व्यक्त किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App