सुन्नी चौक पर जाम बना आफत

प्रशासन की अनुमति के बिना पार्क हो रहीं गाडि़यां, बढ़ा रहीं दिक्कत

सुन्नी  – न तो टैक्सियों का जमावड़ा और न ही गाडि़यों की कोई रेलमपेल फिर भी तहसील मार्ग को जाने वाले रास्ते पर इन दिनों अकसर जाम की स्थिति बनी रहती है। तहसील मार्ग को जाने वाले रास्ते में सुन्नी चौक पर निजी गाडि़यां पार्किंग होना तहसील मार्ग पर जाम लगने का एकमात्र कारण है। बता दें कि सुन्नी चौक पर प्रशासन द्वारा गाडि़यों को पार्किंग की इजाजत न दिए जाने के बावजूद भी अनेक  गाडि़यां यहां पर पूरा-पूरा दिन खड़ी रहती है। जिस कारण दुकानों में सामान लेने वाले लोगों को जहां मुश्किलें सहनी पड़ती है वहीं तहसील मार्ग की ओर आवाजाही करने वाले वाहन भी जाम में फंस जाते हैं। हालांकि कई वर्षों से नगर पंचायत सुन्नी के मुख्य चौक पर चौपहिया एवं दोपहिया वाहन पार्किंग होते रहे हैं। इसी के साथ ही टैक्सियां भी खड़ी होनी शुरू हो गई। टैक्सियों की संख्या बढ़ने के साथ टैक्सी चालकों एवं निजी वाहन संचालकों में पार्किंग को लेकर खिंचातनी चलती रही। आपसी खिंचातनी एवं गाडि़यों की बढ़ती जनसंख्या के मद्देनजर जिला प्रशासन ने मुख्य चौक पर पार्किंग बंद कर दी। टैक्सी चालकों सहित अन्य वाहनों को मेला मैदान सुन्नी में पार्किंग हेतु जगह चिन्हित की गई। इससे कई प्रकार की परेशानियां हो गई। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप पर स्थानीय प्रशासन ने मुख्य चौक पर रोटेशन के आधार पर दो टैक्सियों को खड़ी करने की इजाज़त दे दी। हालांकि नियमों की अनदेखी लगातर होती रही और दो गाडि़यों के स्थान पर कई वाहन चौक पर खड़े होते रहे। लॉकडाउन के चलते अब जहां टैक्सियां बंद है ऐसे में निजी वाहन उक्त स्थल पर घंटों खड़े रहते हैं। मुख्य चौक पर कई दुकानें एवं बैंक मौजूद है जहां लोग कुछ समय के लिए आते हैं तथा अपना कार्य होने के बाद वापस लौट जाते हैं। ऐसे में घंटों खड़े रहने वाले वाहनों के कारण गाडि़यां खड़ी करने का स्थान नहीं मिल पाता जिससे महिलाओं एवं बुजुर्गों को परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों का कहना है कि मुख्य चौक पर किसी को भी गाड़ी खड़ी करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। इस स्थल को खाली रखा जाए ताकि तहसील मार्ग भी अवरुद्ध न हो और लोगों को अपना कार्य निष्पादन में भी सहूलियत रहे।