सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां

पांवटा साहिब के देवीनगर डिपो में बेकाबू हुए हालात तो बुलानी पड़ी पुलिस, प्रवासियों को निःशुल्क दिया जा रहा चावल और काला चना

पांवटा साहिब –कोरोना महामारी के चलते प्रवासियों को डिपो से निःशुल्क दिए जा रहे राशन को लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई। यहां के देवीनगर डिपो में शनिवार सुबह ही प्रवासियों की भारी भीड़ उमड़ गई। हालात बेकाबू होते देख डिपो होल्डर को पुलिस बुलानी पड़ी। हालांकि उसके बाद भी डिपो के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग नाम की कोई चीज नजर नहीं आई। जानकारी के मुताबिक सरकार प्रवासी लोगों को दो महीने का निःशुल्क राशन वितरित कर रही है। जिसमें प्रति माह पांच किलो चावल और एक किलो चने की दाल शामिल है। यह राशन दो माह का इकट्ठा दिया जा रहा है। पांवटा साहिब में तीन से चार डिपुओं से यह राशन वितरित हो रहा है। लेकिन देवीनगर इलाके में अधिकतर प्रवासी रहते हैं बावजूद इसके सिर्फ एक डिपो को ही इसके लिए अधिकृत किया गया है। जिस कारण वहां पर अधिक भीड़ जमा हो गई। डिपो होल्डर ने बताया कि वह बार-बार लोगों को समझा रहे हैं लेकिन लोग नही सुन रहे थे जिस कारण उन्हें पुलिस बुलानी पड़ी। वहीं, फूड इंस्पेक्टर श्याम भाटिया ने कहा कि डिपो होल्डर को कहा जाएगा कि यदि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नही रखते तो राशन देना बंद कर दें।