स्कूलों में दाखिला ले सकेंगे नौनिहाल

By: May 15th, 2020 12:05 am

भुंतर – कोरोना संकट के बीच जिला कुल्लू के नौनिहालों के लिए प्रवेश की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रवेश को लेकर स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। लिहाजा, जो बच्चे अभी तक स्कूलों में दाखिला नहीं ले पाए हैं वे अब दाखिल हो सकेंगे। जिला कुल्लू के भुंतर स्कूल के प्रबंधकों से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है। यह समिति प्रवेश प्रक्रिया के अलावा स्कूल में आने वाले बच्चों पर भी ध्यान रखेगी और मास्क, सेनेटाइजर आदि के इंतजामों को भी करेगी। बता दें कि स्कूल बंद होने के कारण हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं भी हर स्कूल द्वारा बच्चों के लिए आरंभ की गई हैं। इसके माध्यम से सभी कक्षाओं के बच्चों के गु्रप बनाकर अध्यापकों द्वारा इनकी ऑनलाइन निगरानी की जा रही है तो गृहकार्य भी दिया जा रहा है, लेकिन इस प्रक्रिया में वे बच्चे लाभ नहीं ले पा रहे हैं, जिनका किसी भी स्कूल में दाखिला नहीं हुआ है। वैसे भी सरकार ने लॉकडाउन 4.0 की तैयारी कर ली है और ऐसे में स्कूलों के जल्दी खुलने की आस कम ही लग रही है। अगर ऐसा हुआ तो आने वाले लंबे समय तक घरों में ही बच्चों को रहकर पढ़ाई करनी होगी। स्कूल प्रबंधकों के अनुसार कक्षा छठी, नवीं, जमा एक की कक्षाओं में हर साल नए बच्चे प्रवेश लेते हैं। छोटे स्कूलों के बच्चे भी आगे की पढ़ाई के लिए नए स्कूल में जाते हैं, लेकिन फिलहाल इन बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई का भी लाभ उतना ज्यादा नहीं मिल रहा है, जितना अन्य कक्षाओं के बच्चे ले रहे हैं। इन्हीं बच्चों के लिए अब शिक्षा बोर्ड ने प्रवेश की प्रक्रिया आरंभ की है।

अभिभावक करवा सकते हैं छोटे बच्चों का दाखिला

भुंतर स्कूल के प्रधानाचार्य हेमराज शर्मा ने  बताया कि बड़ी कक्षाओं के बच्चे स्कूल में आ सकते हैं और प्रवेश ले सकते है। इस दौरान उन्हें मास्क लगाना जरूरी किया गया है तो साथ ही उनके हाथों को भी सेनेटाइज किया जाएगा। इसके अलावा छोटे बच्चों का दाखिला उनके अभिभावक भी ले सकते हैं। सभी अभिभावक स्कूल में आकर इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश के बाद इन बच्चों को भी ऑनलाइन शिक्षा का ज्यादा लाभ मिलेगा और अध्यापक भी इन पर निगरानी रख पाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App