स्वदेशी उत्पादों के बारे लोगों को किया जागरूक

निहरी – कोरोना महामारी के इस दौर में समूचे प्रदेश में एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। सभी स्वयंसेवी समाज में एक सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।  चाहे वह मास्क बनाकर जन साधारण को प्रेरित करना, वीडियो संदेश हो, सामाजिक व पारस्परिक दूरी के बारे में जागरूक करना हो इत्यादि। अब हाल ही में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय राज्य  एनएसएस समन्वयक डा. बीआर ठाकुर, प्रदेश एनएसएस अधिकारी  डा. एचएल शर्मा व संपूर्ण हिमाचल के कार्यक्रम अधिकारी वर्ग की बैठक हुई, जिसमें एक नए अभियान हमारा गांव, आत्मनिर्भर गांव की शुरुआत की गई। इस अभियान के अंतर्गत इंडिया फर्स्ट अवर लोकल प्रोडक्ट बेस्ट के तहत  अधिक से अधिक स्वदेशी व स्थानीय उत्पादों के उपयोग के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा की जाएगी। निहरी कालेज के कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस  डा. वरुण सैणी ने बताया कि यह मुहिम भूमंडलीकरण के विरुद्ध नहीं है।  इसका उद्देश्य अपने देश को आत्मनिर्भर, स्वच्छ, सुंदर व सुदृढ़ बनाना है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी एनएसएस स्वयंसेवी इस विकट समय में अपनी पूरी भागीदारी दे रहे हैं।