हमीरपुर में कोरोना का शतक, बिलासपुर में राहत

By: May 30th, 2020 12:22 am

जिला भर में संक्रमण के आठ नए मामले, 101 तक पहुंच गया आंकड़ा, 87 एक्टिव केस

हमीरपुर-जिला हमीरपुर में शुक्रवार को कोराना के मरीजों का आंकड़ा सौ के पार हो गया। जिला में कोरोना के अब 101 मामले हो गए हैं। इनमें से 87 केस एक्टिव हैं। शुक्रवार को जिला में आठ नए कोरोना वायरस के संक्रमण के मरीज सामने आए हैं। इनमें से पांच मरीज सुबह और तीन नए रोगी देर शाम संक्रमित पाए गए हैं। इन कुल आठ मामलों में पति-पत्नी शामिल है। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में शुक्रवार सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित पांच व्यक्तियों की पुष्टि हुई है। ये सभी संस्थागत संगरोध में रखे गए थे। इनमें से नादौन के गगाल की 32 साल की महिला मुंबई से अपने पति व बेटी के साथ लौटी है और नादौन में ही एक निजी होटल में संस्थागत संगरोध में रखी गई थी। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि मुंबई से ट्राई सिटी चंडीगढ़ तक यह महिला प्लेन के जरिए पहुंची है और इससे आगे टैक्सी में यहां तक आई है। दूसरा मामला हमीरपुर के बकारटी क्षेत्र का है। यहां से ताल्लुक रखने वाला 34 साल का व्यक्ति दिल्ली से लौटा था और बकारटी स्कूल में ही संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था। वहीं , अहमदाबाद से लौटे महल क्षेत्र के 31 साल के व्यक्ति एवं उसकी 28 साल की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इन्हें डिग्री कालेज नादौन में संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था। पांचवां मामला टौणीदेवी क्षेत्र के टिक्करी से संबंध रखने वाले 57 साल के व्यक्ति का है। यह राजस्थान के कोटा से लौटा है और ललियार स्कूल में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था। यह चालक है और अपनी ही गाड़ी से वापस लौटा है। वहीं, शाम को सामने आए मामलों में बिझड़ी का 55 साल का अधेड़, सुजानपुर के बीग  बगेहड़ा का युवक और नादौन के गलोड़ का एक 38 साल का युवक भी संक्रमण का शिकार पाया गया है। डीसी हमीरपुर ने बताया कि पॉजिटिव आए सभी लोगों के प्राथमिक एवं द्वितीय संपर्कों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। यहां बता दें कि हमीरपुर में मरीजों का शतक हो गया है और 13 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App