हमीरपुर मेडिकल कालेज को दी पीपीई किट्स

हमीरपुर-विश्व मानव रूहानी केंद्र की तरफ  से डा. पुष्पेंद्र वर्मा, पंकज डोगरा और अरुण शर्मा की टीम द्वारा हमीरपुर मेडिकल कॉलेज को  40 पीपीई किट्स, हैंड ग्लव्स, 1000 ट्रिप्पल लेयर मास्क, 150 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट, 200 हैंड सेनेटाइजर बोतल, 500 उसके 100 लिक्विड सोप, बोतल, एमएस डा. अनिल वर्मा, एसएमओ डा. रमेश चौहान को हैंडओवर की। डा. अनिल वर्मा ने सब का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह अब तक की सबसे बड़ी मदद किसी भी संस्था हमीरपुर मेडिकल कालेज को मिली है। उन्होंने कहा कि हमारी सभी संस्थाओं से गुजारिश है कि  वह आगे बढ़कर इस समय इस तरह का दान सभी मेडिकल कालेजों और प्रदेश के सभी स्वास्थ्य संस्थानों को दें। हर रोज इन चीजों की खपत स्वास्थ्य संस्थानों में बहुत ज्यादा है और सरकार के पास साधन सीमित हैं। डा. पुष्पेंद्र वर्मा ने विश्व मानव रूहानी केंद्र के प्रयास के बारे में बताते हुए आगे कहा कि न केवल हमीरपुर में बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश में इस संस्था के द्वारा अन्य स्वास्थ्य संस्थानों को भी पीपीई किट्स, थ्री लेयर मास्क, सोडियम हाइपोक्लोराइट सोल्यूशन, हैंड  सेनेटाइजर, हैंड लिक्विड सोप दिए जा रहे हैं, जोकि इस मुश्किल घड़ी में एक बहुत ही बड़ी मदद कोरोना के खिलाफ  इस जंग में लड़ रहे हमारे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए साबित हो रही है। अकेल ही ये किट्स हमीरपुर मेडिकल कालेज के अलावा सिविल हास्पिटल नादौन और ज्वालाजी को भी दी गई हैं। डा. पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि आगे भी संस्थान की तरफ  से पूरे प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों की पूरी तरह से मदद करने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने सभी सदस्यों का आभार जताया जिन्होंने इस खेप को इतनी मेहनत के साथ हमीरपुर मेडिकल कालेज सहित प्रदेश के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों तक पहुंचाया। इस मौके पर डा. पुष्पेंद्र वर्मा ने लोगों से भी अपील की लोग संयम और एहतियात दोनों चीजों को बनाए रखें क्योंकि अभी कोरोना से जंग की शुरुआत हुई है, न कि अभी हमने इसको जीत लिया है। इस मौके पर उनके साथ पंकज डोगरा अरुण शर्मा और राजेश पठानिया व अन्य भी मौजूद रहे।