हरियाणा में 78 नए मामले

By: May 28th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – फरीदाबाद और गुरुग्राम में लगातार दो दिन सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1385 पहुंच गई। बुधवार को 78 नए मरीज सामने आए हैं। अकेले फरीदाबाद में 28 मरीज मिले हैं। वहीं गुरुग्राम में 20, सोनीपत में 11, पलवल में 8, झज्जर में 4, रोहतक में 3, नारनौल में 3, करनाल में 1 मरीज मिले हैं। बुधवार को 14 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली। प्रदेश में अब तक 838 मरीज ठीक हो चुके हैं। फरीदाबाद में दो दिन के अंदर 51 केस आ चुके हैं। मंगलवार को यहां 23 केस मिले थे, जबकि बुधवार को 28 केस मिले हैं। इन 28 में तीन बच्चे भी शामिल हैं। इनमें ग्रीन फील्ड कॉलोनी की 6 वर्षीय बच्ची, पर्वतीय कॉलोनी की 9 साल की बच्ची और आदर्श नगर बल्लभगढ़ की 10 वर्षीय बच्ची भी पॉजिटिव पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव मिलने वाले इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App