हाथ धोना तो दूर, पीने को भी नहीं मिल रहा पानी

रामपुर बुशहर – रामपुर क्षेत्र के साथ सटी तुनन पंचायत के थाचवाए जगातखाना क्षेत्र में वर्षों से लोग पेयजल आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे हैं। आईपीएच विभाग वर्षों पुरानी पेयजल योजना से लोगों को पानी मुहैया करवा रहा है। दशकों पहले बिछाई गई पेयजल लाइनों में जहां लीकेज की समस्या बनी हुई है, वहीं कई स्थानों में बेतरतीब तरीके से उपभोक्ताओं को पेयजल कनेक्शन दिए गए हैं। ऐसे में लोगों में आईपीएच विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर खासा रोष है। कोविड-19 के दौर में जहां सरकार और प्रशासन बार-बार हाथ धोने के निर्देश जारी कर रहे हैं, वहीं कई इलाकों में पर्याप्त पेयजल न होने के कारण लोगों को हाथ धोना तो दूर पीने के भी लाले हो गए हैं। तुनन पंचायत के थाचवाए जगातखाना और भड़ैल क्षेत्र में दशकों पुरानी पेयजल योजना से पानी की सप्लाई दी जा रही है। पेयजल स्रोत से लोगों के घरों तक कई स्थानों में लाइनें क्षतिग्रस्त हुई हैं, वहीं कई स्थानों पर जुगाड़ लगाकर लोगों को पेयजल मुहैया करवाया जा रहा है। क्षेत्र के धर्मसैन, मोहर सिंह, मीना कुमारी, विनोद कुमार, अनिता कुमारी, रंजीत सिंह सहित अन्य लोगों ने कहा कि वर्षों से पेयजल आपूर्ति की समस्या बनी हुई है। विभाग के कर्मी केवल आश्वासन देने तक सीमित हैं। उन्होंने विभागाधिकारियों से जल्द समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है।