हालात नहीं सुधरे, तो एक ही वेन्यू पर पूरी सीरीज, भारत के आस्ट्रेलिया दौरे पर बोले सीए के सीईओ केविन रॉबर्ट्स

By: May 30th, 2020 12:06 am

नई दिल्ली – कोरोना वायरस की वजह से इस साल नवंबर-दिसंबर में होने वाले भारत के आस्ट्रेलिया दौरे के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुताबिक, अगर तब तक हालात नहीं सुधरे, तो भारत के खिलाफ होने वाले चार टेस्ट एक ही वेन्यू पर करवाए जा सकते हैं। सीए के चीफ एग्जीक्यूटिव केविन रॉबर्ट्स ने कहा, दिसंबर में देश में यात्रा प्रतिबंध को लेकर क्या स्थिति रहती है। उसी आधार पर ही भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का फाइनल शेड्यूल तय होगा। अभी हम यह मान रहे हैं कि राज्यों की सीमाएं घरेलू यात्रियों के लिए खुली हुई हैं। उस वक्त विदेशी यात्रियों को लेकर क्या नियम रहेंगे, अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। कई ऐसे पहलू हैं, जिसके आधार पर ही यह तय होगा कि भारत-आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच चार राज्यों के चार मैदानों पर होते हैं या फिर किसी एक मैदान पर। सीए के सीईओ केविन ने कहा कि 2018 में भारत के आस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रिस्बेन को टेस्ट की मेजबानी का मौका मिला था। अगर इस बार पर्थ के मैदान पर टेस्ट होता, तो आठ साल के भीतर यहां यह चौथा मुकाबला होता। 2018 में भारत और इंग्लैंड के खिलाफ पिछली दो एशेज सीरीज में भी मेजबान टीम ने इस मैदान पर टेस्ट खेला है। इसलिए रोटेशन पॉलिसी के आधार पर पर्थ को नजरअंदाज किया गया। सीईओ ने कहा कि अगर इस साल कोरोना की वजह से देश में टी-20 वर्ल्ड कप नहीं हुआ, तो करीब 400 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। अगर टूर्नामेंट होता भी है, तो इसके खाली स्टेडियमों में होने की संभावना है। ऐसे में क्रिकेट आस्ट्रेलिया को टिकटों की ब्रिकी से होने वाला करीब 250 करोड़ रुपए का राजस्व नहीं मिलेगा, जो बड़ा नुकसान है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App