हिमाचल में आठ मरीज और बढ़े,  कांगड़ा में चार, सोलन में तीन, मंडी में एक नया केस

By: May 29th, 2020 12:05 am

शिमला – हिमाचल में कोरोना की मार गुरुवार को भी जारी रही और प्रदेश में संक्रमण के आठ नए मामले सामने आ गए। इनमें से चार कांगड़ा, सोलन जिला में तीन और एक मंडी जिला में संक्रमित पाया गया है। कांगड़ा जिला के चार मरीजों में से दो बैजनाथ की 20 और 25 साल की लड़कियां हैं, जबकि एक इंदौरा की 60 साल की महिला और एक नगरोटा का 30 वर्षीय युवक है।  सोलन के बद्दी में कोरोना संक्रमित पाए गए तीन मरीजों में एक प्रवासी महिला यूपी से बद्दी लौटी थी और कोरोना संक्रमित पाई गई मां-बेटी की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की है। इसके अलावा एक मरीज मंडी के जोगिंद्रनगर में मिला है। गुरुवार को प्रदेश के सात मरीज ठीक भी हुए हैं। जिनमें से बैजनाथ कोविड केयर सेंटर में भर्ती दो महिलाएं भी शामिल हैं। राहत की खबर यह भी है कि स्वास्थ्य विभाग ने अगले डेढ़ सप्ताह के भीतर एक्टिव 100 मरीजों के स्वस्थ होने की उम्मीद जताई है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान का कहना है कि वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों में से आधे संक्रमित अगले 10 दिन में जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।  गौरतलब है कि प्रदेश भर में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1615 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें जिला बिलासपुर के 60, चंबा के 140, हमीरपुर के 200, कांगड़ा जिला के 408, किन्नौर के 41, कुल्लू के 37, लाहुल के 50 मंडी जिला के 188, शिमला जिला के 66, सिरमौर जिला के 90, सोलन जिला के 260 और ऊना जिला के 71 सैंपल शामिल थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 1125 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि एक सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 489 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी थी। गुरुवार को पॉजिटिव पाए गए अन्य केस बुधवार को पैंडिंग सैंपल्स में से थे। हिमाचल में अब तक कुल 32 हजार 449 सैंपल लिए जा चुके हैं, इनमें से 31 हजार 655 नेगेटिव पाए गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 281 मामले हैं। इनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 199 है, जबकि कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से अब तक प्रदेश में 73 लोग ठीक हो चुके हैं।  बिलासपुर जिला में कुल 18 कोरोना पीडि़तों में से 11 अभी उपचाराधीन हैं। चंबा जिला में 20 मामलों में से नौ पीडि़त अस्पताल में भर्ती हैं। हमीरपुर जिला में सबसे ज्यादा 93 कोरोना मामलों में से 83 मरीज कोविड सेंटरों में है। कांगड़ा जिला में 69 मामले आ चुके हैं और 48 मरीजों का इलाज चल रहा है। कुल्लू जिला में एकमात्र कोरोना पीडि़त उपचाराधीन है। मंडी जिला के 12 पीडि़तों में नौ कोविड सेंटर में भर्ती हैं। शिमला में अब तक नौ मरीजों में से सात कोरोना पीडि़तों का उपचार चल रहा है। इनमें से एक की मौत और एक सरकाघाट की महिला स्वस्थ होकर घर लौट चुकी है। सिरमौर के चार कोरोना पीडि़तों में से दो स्वस्थ हो गए हैं और दो का इलाज चल रहा है। सोलन जिला के कुल 23 पीडि़तों में से 14 कोविड सेंटर में हैं। ऊना जिला में अब तक कुल 32 कोविड मरीज सामने आ चुके हैं और इनमें 15 ही उपचाराधीन हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App