हिमाचल में कोरोना के ग्यारह नए केस; हमीरपुर में छह, कांगड़ा में चार नए मामलों से हड़कंप

By: May 30th, 2020 7:53 pm

हिमाचल में शनिवार को कोरोना के ग्यारह नए केस सामने आए हैं। ताजा मामलों में हमीरपुर से छह, कांगड़ा से चार,सोलन और मंडी से एक-एक कोरोना संक्र्मित सामने आया है। बताया जा रहा है कि  हमीरपुर में एक साथ सामने आए छह मामलों की पड़ताल की जा  रही है, वहीं, कांगड़ा में दिल्ली से लौटे ज्वालामुखी के खुंडियां व रामनगर के अधेड़,जवाली का युवक और गुरुग्राम से आया लंबागांव का एक पुरुष कोविड 19 के संक्रमित पाए गए हैं।  ये सभी संस्थागत क्वारंटाइन में थे। वहीं, सोलन के बद्दी में शुक्रवार को मां के पॉजिटिव आने के बाद उसका 11 साल का बेटा भी शनिवार को कोरोना संक्रमित पाया गया। मंडी में भी शाम को नगवाईं के 23 साल का युवक चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। पेशे से टैक्सी ड्राइवर यह युवक 28 मई को चंडीगढ़ में ही सड़क हादसे में घायल हो गया था और शनिवार को पीजीआई में उपचार के दौरान उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।  हिमाचल में अब संक्रमितों की कुल संख्या 301 हो गई है और 106 लोग ठीक हो चुके हैं। इनमें से अब 186 सक्रिय मामले हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App