हिमाचल में कोरोना के चार नए मरीज, कांगड़ा और बिलासपुर में सामने आए संक्रमण के शिकार

By: May 27th, 2020 6:58 pm

हिमाचल में बुधवार को कोरोना के चार नए केस सामने आए हैं। प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा और बिलासपुर में दो-दो संक्रमित सामने आने से लोगों में हड़कंप मच गया। कांगड़ा के नूरपुर के तलाड़ा का दिल्ली से लौटा 29 साल का युवक संक्रमण का शिकार पाया गया। वहीं, धर्मशाला के साथ लगते खनियारा का 30 साल का युवक भी कोरोना पाजिटिव पाया गया है। उधर, बिलासपुर के स्वारघाट में दो कोरोना संक्त्रमित सामने आने से एक बार फिर लोग सहम गए। बताया जा रहा है कि दिल्ली के रहने वाले 38 और 40 साल के दो लोग निजी होटलों में संस्थागत क्वारंटाइन किए गए थे। बुधवार को इन दोनों की कोरोना के रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 250 के  पार हो गया है और इनमें से 179 सक्त्रिय मामले हो गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App