हिमाचल में कोरोना के मरीजों की ट्रिपल सेंचुरी

By: May 31st, 2020 1:29 am

 लगातार बढ़ रहा आंकड़ा, हमीरपुर जिला सबसे आगे

धर्मशाला, हमीरपुर, ऊना-हिमाचल प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 313 हो गई है। अंतिम सूचना मिलने तक हमीरपुर में छह, कांगड़ा व ऊना में चार-चार और बद्दी में बच्चे सहित तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी। कांगड़ा में संक्रमित पाए गए लोगों में तीन दिल्ली से लौटे हैं, जबकि एक गुरुग्राम से। इसी तरह नए मामले आने के साथ ही कांगड़ा में संक्रमितों का आंकड़ा 79 पहुंच गया है। कोरोना संक्रमित पाए गए इन लोगों में 53 वर्षीय व्यक्ति देहरा के साथ लगते खुंडिया के अगर गांव से है। इसके अलावा कांगड़ा उपमंडल के टटैहल के रामनगर गांव से 53 वर्षीय व्यक्ति तथा जवाली के भलेड़ा से 39 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस पाया गया है। तीनों दिल्ली से कांगड़ा लौटे थे। इनके अलावा एक अन्य 58 वर्षीय व्यक्ति जयसिंहपुर उपमंडल के दश्लून लंबागांव गांव से संबंधित है जो गुरूग्राम से वापस लौटा था। यह भी संस्थागत संगरोध केंद्र में था। चारों संक्रमित को डाढ स्थित कोविड केयर सेंटर में भेजा जा रहा है। उधर, हमीरपुर जिला में सबसे ज्यादा छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन नए मामलों के बाद जिला में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 107  पहुंच गया है। देर शाम नेरी के 48 वर्षीय पुरुष और 42 वर्षीय महिला में कोरोना संक्त्रमण की पुष्टि हुई। इसी तरह कांगू का 63 वर्षीय बुजुर्ग भी संक्रमित पाया गया। दांदड़ू के 58 वर्षीय और पंसाई के 62 वर्षीय व्यक्ति के साथ तरेरी गांव का 27 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है। सभी को डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है। इसके अलावा ऊना में एक साथ चार नए केस आए हैं और चारों बंगाणा उपमंडल के रहने वाले है। संक्रमितों में घलूं का 32 वर्षीय व्यक्ति अपनी 27 वर्षीय पत्नि व दो वर्षीय बच्ची के साथ ऊना पहुंचा था, जिनमें दंपत्ति संक्रमित पाया गया है, जबकि बच्ची की रिपोर्ट नेगेटिव रही है। इसके अतिरिक्त ठंठू का 59 व कृष्णानगर के 55 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनकी भी ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र से है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App