हिमाचल में बढ़े 14 मरीज, आठ नए मामलों के साथ हमीरपुर में संक्रमितों का आंकड़ा शतक से पार

By: May 30th, 2020 12:30 am

शिमला – हिमाचल में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले पाए गए हैं। एपि सेंटर बने हमीरपुर में शुक्रवार को आठ नए मरीजों की पुष्टि होने से इस जिला में संक्रमितों की संख्या 100 से पार पहुंच गई है। यहां अब कुल 101 संक्रमित हो गए हैं, जिन में से 87 उपचाराधीन है। संक्रमण के मामले में नंबर दो पर चल रहे कांगड़ा जिला में भी शुक्रवार तड़के ही चार मामले आ गए। दोपहर बाद कांगड़ा के जस्साई की 60 वर्षीय महिला में भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इस प्रकार से कांगड़ा जिला में भी पांच नए मरीज आ गए। इनमें तीन की ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र तथा दो की दिल्ली है। हारसीपतन के संघोल की महिला के अलावा दो मरीज थुरल के पाए गए हैं। इनमें एक 27 वर्ष युवक है। इसके अलावा दिल्ली से लौटे 75 वर्षीय बुजुर्ग पहले से ही डायलिसिस पर चल रहे थे।  उधर, ऊना में भी एक नया मामला सामने आया है। इसी बीच हमीरपुर के आठ पीडि़तों में से एक महल गांव का अहमदाबाद से लौटा दंपति है। इसके अलावा 34 वर्षीय बकारटी तथा 32 साल की गागल गांव की महिलाएं भी पॉजिटिव मिली हैं। पांचवा कोरोना पीडि़त 57 साल का टौणी देवी के टिक्करी गांव का है। यह राजस्थान के कोटा से लौटा था। इसके अलावा तीन मरीज बड़सर, सुजानपुर और नादौन उपमंडलों के युवक पाए गए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के प्रदेश में 295 मामले हो गए हैं, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 203 तक पहुंच गई है। गौरतलब है कि प्रदेश भर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1540 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें जिला बिलासपुर के 80, चंबा जिला के 120, हमीरपुर के 132, कांगड़ा के 431, किन्नौर जिला के 69, कुल्लू जिला के 40, मंडी के 70, शिमला के 61, सिरमौर जिला के 73, सोलन जिला के 238 और ऊना के 184 सैंपल शामिल थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 1340 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि दो सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 198 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी थी। इसके अलावा शुक्रवार को मिले बाकी पॉजिटिव गुरुवार के शेष सैंपलों की जांच में मिले हैं। हिमाचल में अब तक कुल 33 हजार 979 सैंपल लिए जा चुके हैं, इनमें से 33 हजार 486 नेगेटिव पाए गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 295 मामले हैं। इनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 203 है, जबकि कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। बिलासपुर जिला में कुल 18 कोरोना पीडि़तों में से 11 अभी उपचाराधीन हैं। चंबा जिला में 20 मामलों में से नौ पीडि़त अस्पताल में भर्ती हैं। हमीरपुर जिला में सबसे ज्यादा 101 कोरोना मामलों में से 87 मरीज कोविड सेंटरों में हैं। कांगड़ा जिला में 74 मामले आ चुके हैं और 49 मरीजों का इलाज चल रहा है। कुल्लू जिला में एकमात्र कोरोना पीडि़त उपचाराधीन है। मंडी जिला के 12 पीडि़तों में नौ कोविड सेंटर में भर्ती हैं। शिमला में अब तक नौ मरीजों में से सात कोरोना पीडि़तों का उपचार चल रहा है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है, जबकि एक सरकाघाट की महिला स्वस्थ होकर घर लौट चुकी है। सिरमौर के चार कोरोना पीडि़तों में से दो स्वस्थ हो गए हैं और दो का इलाज चल रहा है। सोलन जिला के कुल 23 पीडि़तों में से 14 कोविड सेंटर में हैं। ऊना जिला में अब तक कुल 33 कोविड मरीज सामने आ चुके हैं और इनमें 14 उपचाराधीन हैं।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            33979

कुल नेगेटिव           33486

कुल पॉजिटिव         295

ठीक हुए               83

पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 04

उपचाराधीन           203

कोरोना से मौत        05


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App