120 के किए कोरोना टेस्ट

By: May 29th, 2020 12:05 am

चंबा – स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरूवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों से रेंडम सैंपलिंग के तहत 120 सैंपल एकत्रित किए है। इन सैंपलों को सील करके वाहन के जरिए जांच हेतु टांडा मेडिकल कालेज भेज दिया गया है। इन सैंपलों की रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी। सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने खबर की पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग ने गत दिनों चंबा जिला में कोरोना वायरस के लगातार सात मामले सामने आने के बाद रेंडम सैंपलिंग आरे तेज कर दी है। इसके तहत रोजाना सौ से अधिक सैंपल एकत्रित कर जांच हेतु टांडा भेजे जा रहे हैं। इसी कड़ी गुरुवार को किहार स्वास्थ्य खंड से 49, तीसा से 33 और भरमौर स्वास्थ्य खंड के विभिन्न हिस्से से 35 सैंपल एकत्रित किए हैं। इसके अलावा तीन सैंपल मेडिकल कालेज अस्पताल की फ्लू ओपीडी से एकत्रित कर जांच हेतु टांडा भेजे गए हैं। उधर, सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि गुरूवार को चंबा जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों से 120 सैंपल एकत्रित कर जांच हेतु मेडिकल कालेज टांडा भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग बाहरी राज्यों व जिलों से आने वाले लोगों की सैंपलिंग पर विशेष ध्यान दे रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनकर खुद को इस वायरस से बचाया जा सकता है। बहरहाल, गुरूवार को चंबा जिला से कुल 120 सैंपल जांच के लिए टांडा भेजे गए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App