16 युवा पहुंचते ही क्वारंटाइन

By: May 19th, 2020 12:21 am

पद्धर-उपमंडल पद्धर में सोमवार दोपहर को गोवा में रोजी-रोटी कमाने के लिए गए उपमंडल पद्धर के विभिन्न क्षेत्रों के 16 युवा वापस लौट आए हैं। एसडीएम पद्धर शिव मोहन सैणी ने इन सभी को पद्धर के आईपीएच  विश्राम गृह में रिसीव किया। गोवा से सभी ओरेंज जोन से आए हुए युवाओं को  रेस्ट हाउस के प्रांगण में लंच भी दिया गया व पानी आदि की बोतलें भी दी गईं। पद्धर के तहसीलदार मनोज कुमार व फूड इंस्पेक्टर मनोज कुमार, राजस्व अधिकारी सतीश भाटिया की टीम ने इन्हें सेनेटाइज व मास्क के बारे में जानकारी दी व कहा कि क्वारंटाइन की जो अवेहलना  करेगा, उसे कड़ी सजा का भी प्रावधान है। उधर, एसडीएम पद्धर ने कहा कि ओरेंज जोन से आए पद्धर के विभिन्न स्थानों उरला, लटराण, थल्टूखोड़, सिलग, पाली, पद्धर, भड़वाहन, कुन्नू, गवाली आदि के 16 लोग थे, जिन्हें सभी औपचारिकताएं पूरी कर अपने-अपने स्थानों के पंचायत भवनों व जिसके पास घर में अलग कमरों की व्यवस्था है, एक को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिए जाने के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन्हें पद्धर से सभी को टैक्सियों के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाया दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App