20 लोगों के लिए कोरोना सैंपल

चमोटू में बीएमओ संग पहुंची मेडिकल टीम ने लिए नमूने

श्रीचामुंडाजी९ब्लॉक मेडिकल आफिसर गोपालपुर के नेतृत्व में मेडिकल टीम शुक्रवार को डाढ़ पहुंची।  चमोटू में  बीएमओ सुभाष  शर्मा की उपस्थिति में  गुजरात से आए दस लोगों के साथ-साथ अन्य राज्यों से आए दस लोगों के भी कोरोना टेस्ट किए गए। बीएमओ ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति बाहरी राज्यों से आता हैं, तो उनको गोपालपुर अस्पताल में आकर अपना कोरोना टेस्ट करवाना पड़ेगा। अगर ज्यादा संख्या में लोग यहां आते हैं, तो स्थानीय प्रधान उनके टेस्ट करने के लिए जगह मुहैया करवाए, उसके उपरांत ही लोगों के टेस्ट यहां पर किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार डाढ़ की प्रधान सरला देवी ने बीएमओ गोपालपुर से दूरभाष पर गुजरात से आए दस लोगों व बाहर से आए लोगों के कोरोना टेस्ट करवाने की बात कही थी।  प्रधान ने ये भी बताया था कि इस दौरान बाहर से आए लोगों के चलते ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीमारी को लेकर लोगों में रोष है।  इसके चलते आप अपनी टीम को लेकर डाढ़ स्थित चमोटू में आ जाएं, ताकि लोगों के टेस्ट लिए जा सकें । इस पर एक्शन लेते हुए बीएमओ गोपालपुर ने शुक्रवार को चमोटू पहुंच कर टीम के साथ 20 लोगों के कोरोना के सैंपल लिए।  इस मौके पर  डा. सेजल कटोच, डा. निर्भय भानु, हैल्थ वर्कर अंजना, अजय  व नरेंद्र आदि उनके साथ मौजूद थे।