24 घंटे से दहक रहा मनसूही का जंगल

By: May 28th, 2020 12:15 am

आग से लाखों की वन संपदा राख, ग्रामीण व विभाग भी नहीं कर पा रहे आग को काबू

भोटा-हिमाचल प्रदेश में सूर्य देव ने प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि अब लोगों के पसीने छूट रहे हैं, वहीं जगल भी आग की भेंट चढ़ना शुरू हो गए हैं। भोटा के साथ लगती पंचायत मनसूही में  24 घंटे पहले लगी आग अभी भी बुझने का नाम नहीं ले रही।  आगजनी से विभाग को लाखों  का नुकसान हो चुका है। हालांकि ग्रामीणों द्वारा लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग लगने से लगभग 15 से 20 किलोमीटर जंगल का एरिया  जलकर राख हो चुका है। इससे लाखों रुपए की वनसंपदा जलकर राख हो गई है। आग लगने से साथ लगते गांवों को खतरा पैदा हो गया है। इसके चलते मनसूही गांव के वाशिंदे लगातार जंगल की आग पर काबू पाने के लिए डटे हुए हैं। हालांकि वन विभाग की ओर से वन रक्षक लगातार आग बुझाने में जुटे है। वहीं ग्रामीणों ने आग न बुझा पाने पर विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 24 घंटों से जंगल में आग लगी है, लेकिन विभाग के आला अधिकारियों ने न तो जंगल की ओर रुख किया और न ही विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन केंद्र को सूचित किया है। वहीं ग्रामीणों चरतर सिंह व प्रताप सिंह का कहना है कि आग से जंगल को काफी नुकसान हुआ है। लोग आग पर काबू करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आग काबू नहीं हो पा रही।

टीम के साथ पहुंचे आफिसर

अग्धार रेंट के ऑफिसर केदारनाथ टीम के साथ पहुंच गए है, पर सौर पंचायत में खतरनाक तरीके से भड़की आग पर अभी तक काबू नहीं पाया है। हैरानी की बात है कि सौर पंचायत के जंगल में लगभग 24 घंटे से जंगल दहक रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App