31 मार्च तक हो सकेंगे 14वें वित्तायोग के काम, प्रदेश सरकार ने समय सीमा बढ़ाकर दी बड़ी राहत

By: May 26th, 2020 6:11 pm

शिमला – हिमाचल में 14वें वित्तायोग की राशि से बचे हुए कार्य अब पूरे हो सकेंगे। इन कामों को पूरा करने के लिए सरकार ने समय सीमा बढ़ा दी है। अब 31 मार्च 2021 तक ये काम पूरे किए जा सकेंगे, जिससे पंचायत स्तर पर बड़ी राहत मिलेगी। यह खुलासा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने किया है। सीएम ने मंगलवार को किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चम्बा के पांगी, भरमौर और किलाड़ क्षेत्र के जिला परिषद, पंचायत समिति अध्यक्ष और प्रधानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। उन्होंने कहा कहा कि कोविड-19 के चलते 14वें वित्त आयोग के कार्यों की अवधि को बढ़ाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App