310 रुपए दो, कार्ड लो…सबसिडी मिलेगी

By: May 30th, 2020 12:10 am

आनी-जिला कुल्लू के उपमंडल आनी की  ग्राम पंचायत खणी के गांव चौकी में इन दिनों लॉकडाउन के दौरान एक संगठन नाम की एक संस्था की एक सलाहकार ने लोगों को गुमराह कर ग्रामीणों से इस एवज में कहा  कि यह कार्ड जब आप खरीदोगे तो आपको भविष्य में आधारकार्ड और राशनकार्ड की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इस कार्ड के आधार पर आपको कृषि और उद्यान विभाग में सबसिडी मिलेगी, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर अभी तक ऐसी कोई योजना सरकार की ओर से जारी नहीं हुई है कि कोई ऐसा कार्ड  जिसे खरीदकर लोगों को आधार कार्ड और राशनकार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। जबकि आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा एक ऐसा कार्ड है जिसका प्रयोग हर सरकारी योजनाओं के लिए होता है। इसके साथ जब सलाहकार द्वारा यह बताया गया कि आपको कृषि एवं बागबानी में यह कार्ड सबसिडी देगा, तो कुछ गड़बड़ी और फर्जीबाड़े का साफ अंदेशा होने पर स्थानीय ग्रामीण व देवभूमि मिरर और प्रजासता के पत्रकार विनय गोस्वामी ने इस सलाहकार को रोक दिया और सलाहकार को कहा कि जब तक इस संदर्भ में पूरी जानकारी एकत्रित न कर लूं,  कृप्या आप यह कार्ड किसी को न बांटें और कार्ड वापस लौटा दिया। इसी बीच  इस मानव देखभाल संगठन के कार्यालय से जब पूछताछ की तो वहां से यह बताया गया कि सलाहकार ने  ग्रामीणों को गलत जानकारी दी है और उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि भी की है कि कहीं न कहीं सलाहकार से भूल हुई है। जबकि आधारकार्ड का काम अपनी जगह है, राशनकार्ड का अपनी जगह और दूसरी बात सलाहकार द्वारा लोगों को बताया गया कि आपको कृषि उद्यान विभाग में सबसिडी इस कार्ड के आधार पर मिलेगी। जबकि ग्रामीणों द्वारा यह समझा गया कि कृषि एवं उद्यान में मिलने वाले सामान पर यह सबसिडी मिलेगी और सबसे बड़ी बात जो इस मामले में बाहर निकलकर आई है वह यह कि इसमें फर्जी फार्म भरे गए हैं, कुछ ग्रामीणों को पता ही नहीं कि कब फॉर्म भर दिए गए हैं, कब उनके आधार कार्ड राशनकार्ड डिटेल्स इस एनजीओ के पास पहुंच गई जबकि इनका कार्ड भी बनकर आ गया। इसका पता इन्हें तब चला जब इस संस्था की सलाहकार 310 का कार्ड इनको देने पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों में सबसे बुज़ुर्ग उत्तमराम का कहना है कि मुझे यह बताया गया कि अगर आप हमारे द्वारा यह कार्ड खरीदते हो तो और आप बीमार होते हो तो आपका पूरा इलाज मुफ्त होगा। इस संदर्भ में डीएसपी आनी ने कहा कि इस मामले में जैसे ही लिखित शिकायत मिलती है, तुरंत  उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App