324157 लाभार्थियों को बांटा राशन

By: May 25th, 2020 12:10 am

प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी त्रिलोक जम्वाल का खुलासा

बिलासपुर-भाजपा के महामंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र प्रभारी त्रिलोक जम्वाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रारंभ से ही इस कोरोना महामारी के कारण उपजी आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए सेवा प्रकल्पों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचने के लिए कार्यरत है। उन्होंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस वैश्विक महामारी के संकटकाल में पार्टी के कार्यकर्त्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल के नेतृत्व में जयराम सरकार के साथ मिलकर खुद की संभाल करते हुए मानव सेवा कार्यों को सतत आगे बढ़ाना जारी रखना होगा और जयराम सरकार की जनहितैषी नीतियों को प्रचार प्रसार के साथ लोगों तक पहुंचाने के लिए भी निर्विवाद आगे बढ़ना होगा। उन्होंने बताया कि अभी तक संसदीय क्षेत्र की 454 वीडियो कान्फ्रेंस बैठकों का आयोजन किया जा चुका है। स्थानीय सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों से इस संसदीय क्षेत्र में उनके द्वारा पोषित एसएमएस स्वास्थ्य सेवा देशभर में सेवा प्रकल्प का अनूठा उदाहरण है। त्रिलोक जम्वाल के अनुसार प्रदेशाध्यक्ष डा. बिंदल के निर्देशों पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता निरंतर सेवा कार्यों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए संकल्पित होकर जुटे हुए हैं। अब तक हमीरपुर ससंदीय क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुल 1768 बूथों पर 21674 फूड पैकेट्स व 248458 राशन किट मुहैया करवाकर 324157 लाभार्थियों तक पहुंचने में सफलता पाई है। वहीं 2,75,096 आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड 5,09,209 फेस कवर वितरित किये जा चुके हैं और साथ ही पीएम केयर्स फंड में 46,88,706 लाख एवं सीएम रिलीफ कोविड फंड में 1,39,58,453 करोड़ की राहत राशि को जन सहयोग से एकत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान परिस्थितियां महामारी के चलते प्रतिकूल हैं और आने वाले लंबे समय तक इसी महामारी के साथ ही पार्टी के काम को बढ़ाना होगा। त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि धैर्यपूर्वक बीमारी से लड़ना है न कि बीमार से अभी तक इस लाईलाज महामारी के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ही जीवन में अपनाना होगा और लोगों को अधिक सजग रहने के लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अति आवश्यक हो गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App