कोरोना वॉरियर को दिए कुकर
चंडीगढ़। चंडीगढ़ के सेक्टर-13 मार्डन हाउसिंग कांप्लेकस मनीमाजरा में सीनियर सिटिजन वेलफेयर ऐसोसिऐशन के द्वारा थैंक्स-टू-कोरोना वॉरियरस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्रोग्राम के दौरान जीएस बराड़ (ऑरगनाइजिंग सेक्रेटरी) और सुखविंदर सिंह (जेनरल सेक्रेटरी) द्वारा एमएचसी कैटेगरी चार में सफाई करने वाले सभी कर्मचारियों को एमएचसी केटेगरी-11 पार्क में सम्मानित किया गया, जिसमें हरजीत सिंह (एग्जिक्यूटिव मेंबर) पीयूष अवस्थी (एग्जिक्यूटिव मैंबर) और रेजिडेंटस वेलफेयर एसोशियसन केटेगरी चार प्रधान तलविंदर सिंह एमीनाक्षी वाइस प्रेजिडेंट एसत्येंद्र जैन एग्जिक्यूटिव मेंबर और नीलम एग्जिक्यूटिव मेंबर इत्यादि ने सहयोग किया। तलविंदर सिंह ने बताया कि इस प्रोग्राम के सभी कर्मचारियों को कुकर और कढ़ाई देकर सम्मानित किया गया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App