डीएसपी अमित भाटिया को विदाई पार्टी
नारायणगढ़। डीएसपी अमित भाटिया का स्थानांतरण हो गया। उनके स्थानांतरण के अवसर पर एक विदाई पार्टी का आयोजन स्टाफ सदस्यों ने किया। इस अवसर पर एसडीएम अदिति ने डीएसपी अमित भाटिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री भाटिया का यहां का कार्यकाल बेहतरीन रहा है, एक टीम भावना के साथ काम किया है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को डीएसपी अमित भाटिया के जाने के अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं, गणमान्य लोगों ने उनसे मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी और उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की। इस मौके पर डीएसपी अमित भाटिया ने कहा कि यहां बढि़या कार्यकाल रहा है इसे सदैव याद रखेंगे। इस मौके पर एसएचओ नारायणगढ़ अरविंद, एसएचओ शहजादपुर देवेंद्र कुमार, महिला थाना प्रबंधक शीलावंती, यातायात थाना प्रबंधक रामकुमार, पुलिस चौंकी काला आंब के इंचार्ज अमित कुमार, मुलाना थाना प्रबंधक नरेंद्र कुमार, एआईपीआरओ मनोज वालिया सहित डीएसपी कार्यालय के स्टाफ व पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों ने डीएसपी अमित को शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि डीएसपी अमित भाटिया का रेवाड़ी में स्थानांतरण हुआ है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App