शराब का ठेका खोलने का विरोध

By: Jun 10th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़, मनीमाजरा। आरडब्ल्यूए, एमएचसी के अध्यक्ष कर्नल गुरसेवक सिंह ने चंडीगढ़ नगर निगम के कमिश्नर के के यादव को एमएचसी के प्रवेश के साथ ही खुलने जा रहे शराब के ठेके (दुकान) का विरोध करते हुए एक पत्र लिखा है। श्री सिंह ने लिखा है कि कला ग्रांम से आते हुए बीएसएनएल की बिल्डिंग के सामने खाली जगह पर एक कंकरीट का एक ढांचा बनाया जा रहा है, जानकारी के अनुसार यहां एक शराब की दुकान बनेगी, जिसके बारे में कुछ जरूरी ध्यान देने वाली बातें हैं कि इस जगह से शहर का सबसे मशहूर सरकारी सेकेंडरी स्कूल और लोहिया स्कूल भी इस प्रस्तावित शराब के ठेके से सिर्फ  175 मीटर की दूरी पर हैं और एमएचसी के प्रवेश के बिलकुल पास होने की वजह से यहां पर अनावश्यक रूप से ट्रैफिक जाम लगेगा और तो और इस तरह का ढांचा, वो भी ऐसी प्राइम जगह पर खड़ा करना क्या चंडीगढ़ जिसे सिटी ब्यूटीफुल के नाम से जाना जाता है, उसके मास्टर प्लान के अनुरूप कहा जा सकता है, इसमें संदेह है। कर्नल सिंह ने कहा है कि इस पर पुनर्विचार किया जाए और अगर इसे खोला जाना जरूरी ही हो, तो इसकी जगह को पास में ही सर्कस ग्राउंड के साथ लगती खाली जगह में बदला जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App