संगड़ाह में नहीं मिले यात्री
नौहराधार। लॉकडाउन के पांचवें चरण के दौरान सोमवार को हालांकि उपमंडल संगड़ाह में बसें चल पड़ीं। हालांकि अभी निजी बसें व कुछ रूट की सरकारी बसें अभी नहीं चलीं, दो दर्जन से अधिक बसे अपने अपने रूटों पर चल पड़ी है। मगर जो बसें सोमवार को चली उसमें अधिकतर यात्री बड़ी कम संख्या में दिखे। क्षेत्र में एचआरटीसी के अलावा निजी बसें भी चल चुकी है। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के आसपास के दो दर्जन गांवों को जोड़ने वाली एचआरटीसी की लोकल बस को न चलाने के लिए संबंधित गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई। निजी बस चालक-परिचालकों ने बताया कि यात्रियों की संख्या बड़ी कम रही। गौरतलब है कि कोरोना के प्रति सतर्क हो चुके लोग खुद से बसों में बैठने से परहेज कर रहे हैं।