अनलॉक का पहला दिन…बाजार गुलजार

By: Jun 2nd, 2020 12:22 am

हमीरपुर-बिलासपुर-ऊना में खरीददारी को पहुंचे लोग, दुकानदारों के चेहरे खिले

हमीरपुर –अनलॉक-वन की पहली सुबह होते ही सोशल डिस्टेंसिंग सहित फिजिकल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी। दुकानें खुलते ही लोगों की महाभीड़ हमीरपुर शहर में आ पहुंची। कई लोग तो गु्रप बनाकर चल रहे थे। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिजिकल डिस्टेंसिंग की कितनी पालना हो रही है। आलम यह था कि सोमवार को मिली ढील के बाद गांधी चौक पर गाडि़यों को जमावड़ा लग गया। इसे देखकर यही लग रहा था कि हमीरपुर फिर पहले ही ढेर्रे में पहुंच गया है। गांधी चौक पर दोपहिया वाहनों सहित चौपहिया वाहन पार्क किए गए थे। महाभीड़ को देखकर व्यापारी वर्ग भी दुविधा में था। कई दुकानों में खरीददारी को लोग एक साथ पहुंच गए। ऐसे में किसी के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाना संभव नहीं दिखा। हालांकि कई जगहों पर हालात सामान्य दिखे, यहां पर लोगों ने सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कर रखी थी। हालांकि सुखद बात यह है कि सभी लोगों ने मास्क का प्रयोग किया था। भले ही फिजिकल व सोशल डिस्टेंसिंग की कुछेक लोगों ने अवहेलना की हो, लेकिन मास्क पहनना लोगों ने अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लिया है। सोमवार यानि की पहली जून 2020 से दुकानें खोलने का समय सुबह छह से देर शाम आठ बजे तय किया गया है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा नोटिफिकेशन जारी न किए जाने से दुकानदार दिन भर दुविधा में रहे। आखिरकार शाम चार बजते ही सभी दुकानों के शट्टर डाउन हो गए। लोग अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार दुकानें बंद कर अपने-अपने घर चले गए। हालांकि शाम के समय जिला प्रशासन की तरफ से अनलॉक वन में मिली ढील की नोटिफिकेशन भी जारी कर दी। अब मंगलवार से दुकानदार अपनी दुकानें खोलने का समय बढ़ा सकते हैं। सभी दुकानदारों को प्रशासनिक अधिसूचना का इंतजार था, जो काफी देरी के बाद जारी हुई। अगर बात दुकानदारों की करें तो दुकानदारों का यही कहना था कि लोग काफी अधिक संख्या में सोमवार को मार्केट पहुंचे। हालांकि कई लोग तो मार्केट घूमने ही आ गए थे। बिना कोई खरीददारी किए ये लोग घूमकर घरों को चले गए। दुकानदारों का भी यही कहना है कि लोग आवश्यक चीजों की खरीददारी के लिए मार्केट पहुंचे। व्यापारियों का यह भी कहना था कि प्रदेश सरकार द्वारा अनलॉक वन का फैसला सराहनीय है। लोगों को भी सरकार के नियमों का पूरी तरह पालन करना चाहिए, तभी कोरोना जैसे घातक संक्रमण से मुक्ति पाई जा सकती है।

बाजारों में लौटी रौनक

गोंदपुर बनेहड़ा। अनलॉक वन शुरू होते ही ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार सुबह से ही शाम तक बाजारों में काफी चहल-पहल दिखी। रोजाना दुकाने तीन बजे बंद हो जाती थी और बाजारों में सन्नाटा छा जाता था, परंतु आज ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में भी शाम तक काफी चहल-पहल दिखी। ग्राहक भी काफी संख्या में सामान लेने के लिए बाजारों में पहुंच रहे थे। सड़कों पर वाहनों की भीड़ में भी काफी इजाफा देखा गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App