अब पंसाई का ग्रामीण निकला कोरोना पॉजिटिव

By: Jun 1st, 2020 12:15 am

27 मई को घर भेजे लोगों के संक्रमति पाए जाने के मामले ने लिया नया मोड़

नादौन-प्रशासन द्वारा गत 27 मई को जिन लोगों को संगरोध स्थल से घर भेजा गया था और उनमें से 15 लोग संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें दोबारा शिफ्ट किया गया था। इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। संक्रमित लोगों के अलावा इनमें से बाकी बचे लोगों में अब नादौन के ही एक अन्य व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। यह धनेटा क्षेत्र के पंसाई गांव के रहने वाले हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 27 मई को एसडीएम भोरंज के आदेशा अनुसार पंसाई के यह 62 वर्षीय गिरधारी लाल सायं करीब नौ बजे घर पहुंचे थे। 28 मई को इनका सैंपल भरा गया था, लेकिन रविवार सुबह पता चला कि नादौन के पंसाई गांव के इस व्यक्ति सहित कांगू तथा तरेटी गांव के दो अन्य व्यक्ति भी संक्रमित पाए गए हैं। कांगू के सरवण सिंह आंध्र प्रदेश से 19 मई को यहां पहुंचे थे, उन्हें घर पर ही संगरोध किया गया था, जबकि तरेटी गांव के प्रवीण 28 मई को जालंधर से आए थे, उन्हें इसी गांव के सत्संग घर में रखा गया था। वहीं पंसाई गांव के गिरधारी लाल 18 मई को मुंबई के थाना से आए थे, जिन्हें भोरंज क्षेत्र में संगरोध किया गया था। उनका प्रथम सैंपल 19 मई को और दूसरा सैंपल 24 मई को लिया गया था, जो कि नेगेटिव आए थे, परंतु उन्हें भी इन्हीं लोगों के साथ 27 मई को घर भेजा गया था। जिनमें से 15 लोग घर भेजने के बाद आई रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए थे। गिरधारी लाल का तीसरा सैंपल 28 मई को लिया गया था, जिनकी रिपोर्ट का खुलासा शनिवार देर सायं हुआ था। इसके बाद उन्हें शनिवार देर रात घर से आइसोलेशन के लिए ले जाया गया। गौर हो कि इन लोगों को रिपोर्ट आने से पूर्व ही घर भेज दिया गया था और जब उनमें से 15 लोग संक्रमित पाए गए तो आनन-फानन में रात को ही उन्हें ले जाया गया, परंतु 15 के अलावा बाकी छोड़े गए लोगों को उनके घरों में ही संगरोध में रखा गया था। यह समाचार देश भर में सुर्खियां बना था, परंतु अब इसी ग्रुप में एक और संक्रमित हो जाने पर प्रशासन की चिंता इनमें से अन्य लोगों को लेकर बढ़ गई है। अब विभाग पंसाई गांव में 27 मई के बाद संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाने में जुट गया है। पुष्टि करते हुए पीडि़त गिरधारी लाल के पुत्र मनीष ने बताया कि उसके पिता को भी उन 15 लोगों के साथ घर भेजा गया था जो संक्रमित पाए गए थे। वहीं पंचायत प्रधान सुदेश बेगम ने भी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरधारीलाल उसी ग्रुप में घर आए थे, जिनमें 15 लोग संक्त्रमित पाए गए थे। एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि नादौन क्षेत्र में रविवार को जो मामले आए हैं उनके संबंध में संबंधित गांवों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App