‘आई लव डलहौजी’          

By: Jun 6th, 2020 12:10 am

सेंट फ्रांसिस चर्च की दीवार पर संदेश से सुसज्जित चित्रकला का किया शुभारंभ

डलहौजी –विश्व पर्यावरण दिवस पर डलहौजी के सुभाष चौक में नगर परिषद डलहौजी व नेस्ले इंडिया द्वारा चलाए गए हिलदारी अभियान के संयुक्त तत्त्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद डलहौजी के अध्यक्ष मनोज चड्डा ने सुभाष चौक में स्थित सेंट फ्रांसिस चर्च की दीवार पर आई लव डलहौजी के संदेश से सुसज्जित चित्रकला का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान दीवार को बेकार खाली बोतलों में लगाए गए पौधों से सजाते हुए पर्यावरण के प्रति हमेशा सजग रहने का प्रण लिया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज चड्डा ने कहा कि पर्यटन नगरी डलहौजी को सुंदर व स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से नगर परिषद डलहौजी द्धारा क्लीन डलहौजी ग्रीन डलहौजी की थीम पर विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत नगर परिषद द्वारा ब्लैक स्पाट्स चिंहित कर उन्हें स्वच्छ बनाकर उन स्थानों को नया स्वरूप प्रदान किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हमें इस बात को समझना होगा कि पर्यावरण एवं प्रकृति को हमारी नहीं बल्कि हमें अपने अस्तित्व को बनाए रखने के लिए प्रकृति के आश्रय की आवश्यकता है, जोकि पर्यावरण संरक्षण से ही संभव है। ऐसे में हमें पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए अपना योगदान देना चाहिए। इस मौके पर शहर को कोरोना वायरस संक्त्रमण से बचाव में जुटे स्वच्छता कर्मचारियों को स्थाई पहचान देने के लिए नगर परिषद द्वारा स्थाई पहचान पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में नप डलहौजी की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, नप डलहौजी के कनिष्ठ अभियंता संजीव कुमार व पार्षद हरप्रीत सिंह भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App