आज से राहतें…कोरोना के आठ केस

By: Jun 1st, 2020 12:22 am

सात नागरिक दिल्ली व एक मुंबई से लौटा था वापस, बैजनाथ-डाढ़ कोविड केयर सेंटर किए शिफ्ट

धर्मशाला-जिला कांगड़ा में जून का पहला सोमवार लोगों के लिए राहत लेकर आया।  जिला में प्रातः छह से रात्रि आठ बजे तक 14 घंटे की छूट प्रदान की जाएगी। जिला में लोगों को बस के साथ सैलून की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही हिमाचल प्रदेश सरकार के अधीन कार्यरत सभी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे।  जिला के भीतर और एक जिला से दूसरे जिला में कर्फ्यू छूट के दौरान आवाजाही के लिए पास की आवश्यकता नहीं होगी।  वहीं, धार्मिक स्थान, होटल, रेस्टोरेंट व ढाबा खोलने के लिए आठ जून के बाद जब भी संबंधित विभाग एसओपी जारी करेंगे उसके उपरांत खोलने की अनुमति दी जाएगी। राज्य के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में रविवार को कोविड-19 के आठ नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से सात दिल्ली से वापस आए थे, जबकि एक बच्ची मुंबई से वापस आई थी। इनमें से धर्मशाला के दाड़ी से एक, शाहपुर उपमंडल के संदू से दो, उपमंडल नूरपुर के कुल्हन से दो, नूरपुर उपमंडल के मिझग्रां से एक, ज्वालामुखी उपमंडल के बाड़ी खुंडियां से एक तथा एक उपमंडल बैजनाथ के डढ़ोल से संबंधित है। दिल्ली से आए कोविड-19 के सात पॉजिटिव नागरिकों को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि उपमंडल बैजनाथ के डढो़ल से संबंधित बच्ची को डाढ शिफ्ट किया गया है। इस बच्ची की मां पहले ही कोरोना संक्रमित पाई गई है तथा उसका इलाज भी डाढ कोविड सेंटर में चल रहा है। इस तरह जिला में कोरोना पॉजिटिव के अब तक कुल 87 मामले सामने आ चुके हैं तथा इनमें से 58 एक्टिव केस हैं, जबकि 28 पॉजिटिव नागरिक स्वस्थ हो चुके हैं तथा एक की मृत्यु हो चुकी है।

आपकी लापरवाही परिवार पर भारी

उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि पूरी दुनिया आज कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की चुनौतियों से जूझ रही है, तथा इस दौर में हमारी जरा सी लापरवाही हमारे बच्चों, परिवार के सदस्यों तथा समाज के लिए घातक हो सकती है। कोरोना वायरस की अभी तक कोई दवाई नहीं बनी है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी का कर्र्त्तव्य बनता है कि हम सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें, ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App