आज से सड़कों पर दौड़ेंगी बसें

रामपुर में ऑटो चालकों को भी बड़ी राहत, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाना अनिवार्य

रामपुर बुशहर दो माह के पूर्ण लॉकडाउन के बाद सोमवार को रामपुर की सड़कों पर बसें सरपट दौड़ेंगी तथा ऑटो चलने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। ऑटो न चलने से लोगों को अस्पताल व आसपास आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश में दो माह के बाद आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। बसें और ऑटो को चलने की मंजूरी भले ही मिल गई हो लेकिन अभी भी नियम काफी सख्त हैं। यानी बसों में कुल सीट के 60 प्रतिशत यात्री ही बैठ पाएंगें। बसों में कोई भी यात्री खड़े होकर सफर नहीं करेगा। बसें अपने तय स्थान से पूरी तरह सेनेटाइज होकर ही निकलेगी, जिसकी जिम्मेदारी चालक व परिचालक की होगी। बस में बैठे सभी यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। सरकार ने आम लोगों को राहत देने की तैयारी कर दी है ।

प्राइवेट बसों ने भी भरी हामी

मां श्राईकोटी प्राइवेट आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा कि सोमवार से प्राइवेट बसें भी चलेंगी। इसके लिए यूनियन ने हर तरह की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है। बसों को सेनेटाइज कर भेजा जाएगा। सभी बसों में केवल 60 प्रतिशत यात्री ही सफर कर पाएंगें। शर्मा ने कहा कि सभी को ये हिदायत दी गई है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें।