आयशर स्कूल परवाणू में लाइव दिखाया सूर्य ग्रहण

परवाणू। कोशिश करने वालों के लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है महान अलेक्जेंडर द्वारा कही इन पंक्तियों को आयशर स्कूल, परवाणू ने सूर्य ग्रहण को अपने फेसबुक पेज और आई कनेक्ट समूह के माध्यम से लाइव दिखा कर सत्य सिद्ध कर दिखाया। आयशर स्कूल के यू-ट्यूब चैनल पर रविवार सुबह 10 बजे से लेकर ग्रहण समाप्त होने तक लाइव छात्रों को दर्शाया गया। स्कूल के छात्र इसे देखने के लिए अत्यंत उत्सुक थे। उन्होंने सूर्य की बदलती कलाओं को प्रत्यक्ष देखा व अपने अनुभव को अध्यापकों के साथ सांझा भी किया। स्कूल प्रधानाचार्य दीपक सिंगी ने अध्यापकों द्वारा शिक्षण प्रयोग की भरपूर सराहना की। स्कूल द्वारा विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि विकसित करने का यह सकारात्मक प्रयास निश्चित तौर पर सराहनीय है।