इस बार नहीं होंगे पराशर ऋषि के दर्शन

By: Jun 14th, 2020 12:10 am

नहीं मनाया जाएगा जिला स्तरीय मेला; पराशर सरानाहुली मेले को न आएं श्रद्धालु, प्रवेश स्थलों पर पुलिस तैनात

पद्धर-कोरोना वायरस के चलते जिला स्तरीय  सरानाहुली पराशर मेला इस बार आयोजित नहीं होगा। हिमाचल प्रदेश सरकार के आदेशानुसार धार्मिक स्थल पूर्णतया बंद हैं। 14 जून रविवार को पराशर मेला का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण नहीं हो रहा है। अतः सर्वसाधारण जनता से अनुरोध है कि मेले हेतु पराशर जाने का कार्यक्रम न बनाएं, ताकि असुविधा न हो। प्रवेश स्थलों पर पुलिस कर्मचारी तैनात हैं। प्रशासन के आदेशानुसार अब यह मिला इस बार नहीं हो पाएगा। कोरोना की महामारी को चलते पंचायत ने भी फैसला लिया है कि यह दो दिवसीय जिला स्तरीय मेला जो सरनोहली पराशर में 14 जून से 15 जून को मनाया जाता है, इस बार नहीं मनाया जाएगा। इस मेले में बाहर से भी लोग आते थे तथा जिला मंडी के अलावा कुल्लू से भी  लोग मेले में आते थे। पद्धर डीएसपी मदनकांत शर्मा ने बताया कि कोई व्यक्ति यहां प्रवेश नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार के आदेश नहीं मिलते हैं, तब तक मंदिर में प्रवेश बंद रहेंगा। आज पराशर का दौरा करते हुए डीएसपी पद्धर मदनकांत शर्मा ने बागी, पराशर और कटोला में तीन जगह पुलिस तैनात कर दी है, ताकि कोई भी व्यक्ति मंदिर में न प्रवेश प्रवेश कर पाए। पुलिस चौकियां यहां पर गठित कर दी गई हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति इस सरनोहली पराशर मेले में प्रवेश न कर सके। उन्होंने बताया कि यहां पर तैनात पुलिसकर्मियों को आदेश दिए गए हैं कि किसी भी व्यक्ति की आवाजाही यहां नहीं होगी। यह आदेश सोमवार 15 जून तक जारी रहेंगे। हालांकि शनिवार को भी कुछ लोग यहां आए हुए थे, जिन्हें पुलिस ने वापस भेज दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App