ईएआई को दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप नेटवर्क बनाना लक्ष्य

चंडीगढ़  – एंटरप्रेनर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने हाल ही में एक ग्लोबल बिजनेस समिट का आयोजन किया। बिजनेस समिट में कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न चुनौतियों के बारे में और सीमा पार व्यापार परिदृश्य पर इसके प्रभाव के बारे में 16 देशों के बीस प्रमुख वक्ताओं ने विचार साझा किए। कोविड-19 महामारी हमारे देश के लिए एक अवसर भी पैदा कर सकती है, जिस पर विचार-मंथन करना होगा कि कैसे भारतीय स्टार्टअप, उद्यमी अपने उत्पादों को तैयार करते हैं। एंटरप्रेनर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया स्टार्टअप इको सिस्टम को अंतरराष्ट्रीय विचारों का अनुभव और अन्वेषण करने में मदद करता है, सभी को एक मंच पर लाकर जोड़ता है। भारत के एंटरप्रेनर्स एसोसिएशन के निदेशक मनोज अत्री ने कहा कि हम ईएआई में शामिल होने के लिए सभी स्टार्टअप्स को आमंत्रित करते हैं और हम जल्द ही ईएआई को दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप नेटवर्क बनाकर एक इतिहास बनाएंगे। यह वेबिनार गोइंग ग्लोबल होने के विचार का समर्थन करता है और भारतीय स्टार्टअप, उद्यमियों, युवाओं को वैश्विक बाजारों का पता लगाने में सक्षम बनाता है।