ऊना कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, जांच मांगी

By: Jun 2nd, 2020 12:16 am

ऊना-प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित सेनेटाइजर व पीपीई किट घोटाले की जांच हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से करवाने को लेकर सोमवार को जिला कांग्रेस ने उपायुक्त ऊना के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों में पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार, रणजीत राणा, वीरेंद्र धर्माणी, राजेश पराशर, विनोद कुमार, विवेक शर्मा, बलवान सिंह, रविंद्र सहोड़, डा. विजय डोगरा, वीरेंद्र मनकोटिया आदि उपस्थित रहे।  कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से सेनेटाइजर व पीपीई किट घोटाले की जांच करवाकर सच सामने लाने की मांग की गई। पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार ने कहा कि देश सहित प्रदेश भर में कोरोना वायरस ने आंतक मचा रखा है, लेकिन भाजपा के नेता भ्रष्टाचार में डूबे हुए है। भाजपा नेताओं को जनता की परवाह नहीं है, बल्कि अपनी जेबें भरने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सेनेटाइजर व पीपीई किट्स के अलावा कई अन्य प्रकार का सामान खरीदा गया है, उसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मामला उजागर होने के बाद भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने त्याग पत्र दे दिया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा सीएम जयराम ठाकुर के पास है। प्रदेशाध्यक्ष का इस्तीफा देना सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मामले को भटकाना चाह रही है। उन्होंने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच हो, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App