ऊना में प्रदेश के फुटबाल खिलाड़ी लेंगे घर बैठे ऑनलाइन टिप्स

ऊना-पूरे विश्व में व्याप्त कोविड-19 महामारी के चलते खेल मैदान सूने पड़े हैं। प्रदेश में भी इन दिनों कोई भी खेल गतिविधियां नहीं हो पा रही हैं। हिमाचल प्रदेश फुटबाल संघ कोविड-19 महामारी के इस दौर में अपने खिलाडि़यों को उपयोगी टिप्स देने के लिए एक वेबिनार सीरीज शुरू करने जा रहा है। फुटबाल संघ के मीडिया को-ऑर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ (एचपीएफए) राज्य में फुटबाल के नवोदित खिलाडि़यों के लिए जल्द ही एक वेबिनार सीरीज ‘हमारा गुणवत्तापूर्ण फुटबाल विकास महत्त्वपूर्ण है’ शुरू करेगा। इसके लिए संघ के एक खाका तैयार कर लिया है। जिसके तहत प्रदेश के अंडर-17 नवोदित फुटबाल खिलाडि़यों के लिए ऑन लाइन युवा विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश तथा विदेश से विभिन्न विषयों में परांगत वक्ता अपने-अपने अनुभव युवा खिलाडि़यों के साथ साझा करेंगे। इस दौरान वह खिलाडि़यों को उपयोगी टिप्स भी देंगे। जोकि उनको भविष्य में खेल मैदान में काम आएंगे। श्री शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम छह जून से आरंभ किया जा रहा है। इसमें प्रदेश भर से अंडर-17 के फुटबाल खिलाड़ी अपने-अपने विषयों में विशेषज्ञ इन नवोदित खिलाडि़यों को उपयोगी टिप्स देंगे। कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार और रविवार को बाद दोपहर 3ः30 से 4ः30 बजे तक होगा। वहीं, एमएमके कालेज मुंबई में शारीकि शिक्षा के विभाग प्रमुख मृणाल रॉय, कृषि एवं साइंस विश्वविद्यालय धारवाड कर्नाटक में शारीकि शिक्षा विभाग के प्रमुख एवं प्राध्यापक डॉ. मुक्तामथ, एआईएफएफ रेफरी, क्त्राउफ संस्थान बार्सीलोना में फुटबाल प्रबंधक हरदेव शेरगिल, एचपीएफए के हेड कोच विपिन थापा आदि अलग-अलग दिन वेबिनार के माध्यम से ऑनलाइन टिप्स देंगे।