ऊना में महिला कोरोना पॉजिटिव; कोई टै्रवल हिस्ट्री नहीं, फिर कैसे हो गई संक्रमित!

By: Jun 7th, 2020 3:35 pm

ऊना – शनिवार को जिला ऊना में कोरोना पॉजिटिव का चौंकाने वाला मामला आया है। हरोली उपमंडल के लोअर बढेड़ा की युवती कोरोना संक्रमित पाई गई है, जिसकी कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। महिला व एसका पति लॉकडाऊन से पहले ही घर पर थे, लेकिन महिला का ससुर कुछ दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था। महिला ऊना के एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रही थी, लेकिन निजी अस्पताल के चिकित्सक ने फ्लू के लक्षण होने के चलते महिला को कोरोना टेस्ट की सलाह दी थी। टेस्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। संक्रमित महिला को कोविड केयर सेंटर खड्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। वही, स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ को होम क्वारंटाइन होने के निर्देश दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App