एक कदम और आगे बढ़ा मंडी फोरलेन

By: Jun 26th, 2020 12:02 am

पंडोह – मंडी जिला में फोरलेन निर्माण के लिए भारत सरकार द्वारा बनवाई जा रही दस टनलों में से आज दूसरी टनल का ब्रेक थ्रू हो गया और टनल के दोनों छोर आपस में मिल गए। यह ब्रेक थ्रू एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमन रोहिला ने बटन दबाकर किया। यह टनल रैंसनाला से दवाड़ा तक बनी है, जिसकी कुल लंबाई 1.8 किमी है। दो वर्षों में इस टनल के दोनों छोर आपस में मिल गए। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमन रोहिला ने कम समय में बेहतर काम करने के लिए एफकॉन कंपनी के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि अप्रैल, 2018 में इन टनलों का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जिसमें से सबसे लंबी टनल का ब्रेक थ्रू गत वर्ष हो गया था, जबकि दूसरी टनल का ब्रेक थ्रू गुरुवार को हुआ है। 2600 करोड़ की लागत से बनने वाली इन टनलों का निर्माण कार्य सितंबर 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है और इस तय समय के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि कीतरपुर से मनाली तक बनने वाले फोरलेन में यह सबसे अहम और चुनौतीपूर्ण कार्य है। इस मौके पर शाहपुरजी कंपनी से इंजीनियर देवेश राय, आई कंपनी से जोगिंद्र सिंह टनल एक्सपर्ट, विकास नाग टनल मैनेजर, संजीव ठाकुर टनल मैनेजर, एफकॉन कंपनी के महाप्रबंधक रणजीत सिंह, प्रशासनिक हैड बलजिंदर गोराया, डिप्टी हेड ज्ञान सिंह, जीएम रणजीत सिंह अत्री, रेन्सनाला साइट के इंचार्ज डीके पांडे व सलाम खान, अनुराग दवाड़ा, साइट इंचार्ज राजेंद्र वर्मा, ओम शर्मा, मोहित, अंकित सेफ्टी मैनेजर जगीर सिंह,  रोहित, मेकेनिकल इंजीनियर इंचार्ज दवाड़ा साइट अमित पवार, पवन ठाकुर, दीपक और रेन्सनाला साइट इंचार्ज खजूरिया सहित सभी अधिकारी, कर्मचारी और इंजीनियर भी मौजूद रहे। बता दें कि इसी महीने प्रोजेक्ट की तीसरी टनल का ब्रेक थ्रू करवाने पर कार्य चल रहा है।

एफकॉन कंपनी कर रही काम

मंडी जिला की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यहां दस सुरंगों के माध्यम से फोरलेन निर्माण किया जा रहा है। इस कार्य को एफकॉन कंपनी कर रही है। एफकॉन ने इस कार्य को आगे गुलाब सिंह ठाकुर कंपनी को सब लेट किया था। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि सभी सुरंगों की लंबाई 19 किलोमीटर है, जिसमें से 15 किलोमीटर का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही बाकी कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। यह सुरंगें एनएटीएम तकनीक के माध्यम से बनाई जा रही हैं, जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद रहेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App