एक बूटा बेटी के नाम

By: Jun 28th, 2020 12:15 am

टिक्कर में वन विभाग ने छेड़ी मुहिम, बेटी के जन्म पर मुफ्त फलदार पौधों के साथ बांट रहे खुशियां

गागल-हिमाचल में लिंगानुपात को अनुकूल बनाने और बेटी के जन्म को गौरवमयी अवसर के रूप में मनाने की मुहिम के अंतर्गत वन विभाग ने पौधारोपण के लिए अनुकूल बरसात के मौसम के आगमन पर एक बूटा बेटी के नाम कार्यक्रम शुरू कर दिया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बेटी के जन्म पर वन विभाग परिवार को बेटी के नाम पर कम से कम एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित करता है। यही नहीं, इसके लिए बाकायदा फलदार पौधे, पौधों की सुरक्षा के लिए बांस से बने ट्री कवर और पौधों के सही पोषण हेतु चार किलो प्रति पौधे के हिसाब से केंचुआ खाद दे रहा है, जिस स्थान पर ये पौधे लगाए जाएंगे, वहां पर बेटी के नाम की पट्टिका भी लगाई जाएगी। उसे भी वन विभाग ही प्रदान कर रहा है। कुल मिलाकर बेटी के जन्म को यादगार बनाने के उद्देश्य से बेटी के नाम की पट्टिका के साथ पौधारोपण किया जा रहा है, जो बेटी के बड़े होते जाने के साथ बेटी के जन्म के गौरवमयी क्षणों की यादगार बन जाएंगे। इसी कार्यक्रम के चलते शुक्रवार को तारापुर बीट के वनरक्षक केहर सिंह ने बल्ह उपमंडल के भड़याल पंचायत के अंतर्गत सितंबर, 2019 से मार्च, 2020 की समयावधि में जन्मी बेटियों के अभिभावकों को तीन पौधे जामुन और दो पौधे दाड़ू, अनार के साथ पौधों की सुरक्षा हेतु बांस के ट्री कवर तथा 20 किलो केंचुआ खाद बेटी के नाम की पट्टिका के साथ वितरित की, जिनमें टिक्कर गांव की भार्गवी पुत्री पीयूष-निशा, टिक्कर की ही काकी पुत्री हितेश-ज्योति, भड़याल की दिव्या पुत्री प्रशांत-भारती, मलवाना की कृतिका पुत्री रूप चंद-दीक्षा, घासनु की मलिक्षा पुत्री यशपाल-हिमावती और घोड़ीधार की अनन्या पुत्री विजय कुमार-कुसमा के अभिभावकों को इस योजना के अंतर्गत फलदार पौधे वितरित किए गए।  वनरक्षक ने अभिभावकों को इस कार्यक्रम की महत्ता को बताते हुए उन्हें इन पौधों को सही ढंग से रोपने तथा उनकी देखभाल और परवरिश करने का आह्वान किया। उन्होंने इन पांचों पौधों को यथासंभव एक ही स्थान पर उचित दूरी पर लगा कर वहां बेटी के नाम की पट्टिका लगाने का भी आग्रह किया, जिससे यह बेटी के नाम का छोटा सा बागीचा प्रतीत हो। क्षेत्र में वन विभाग की इस योजना की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App