एक साल बाद भी नहीं लगी स्ट्रीट लाइटें

By: Jun 2nd, 2020 12:10 am

नगर परिषद की मीटिंग में उठा मुद्दा, शहरी विकास विभाग के निदेशक से होगी कंपनी की शिकायत

हमीरपुर-लॉकडाउन के बाद अनलॉक वन के पहले दिन हुई नगर परिषद हमीरपुर की मीटिंग काफी धमाकेदार रही। मीटिंग में कई अहम मुद्दे चर्चा का विषय बने रहे। किसी ने स्ट्रीट लाइटों का मुद्दा उठाया तो किसी ने पीवीसी वायर उपलब्ध न होने की बात रखी। यहीं नहीं नगर परिषद कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को सेनेटाइजर देने के मुद्दे पर भी बहसबाजी होती रही। मीटिंग के दौरान सामने आया कि नगर परिषद हमीरपुर में स्ट्रीट लाइट की समस्या विकराल होती जा रही है। हालात ऐसे हैं कि स्ट्रीट लाइटों का जिम्मा देखने वाली कंपनी नगर परिषद के अधिकारियों एवं पदाधिकारियों की सुनवाई करने को तैयार नहीं है। एक नहीं बल्कि तीन से चार बार इस कंपनी को नोटिस जारी हो चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। नगर परिषद की सोमवार को आयोजित बैठक में पार्षदों ने भी स्ट्रीट लाइट को लेकर आवाज उठाई है। यह बात भी सामने आई कि खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों के लिए स्पेयर पार्ट्स आ गए हैं, लेकिन इन्हें ठीक नहीं किया जा रहा। बता दें कि शहर में 100 जगह से पोल लगाए गए हैं, जिन पर लगे ही नहीं है। एक कंपनी को यह जिम्मा दिया गया था, लेकिन लगातार नोटिस देने के बावजूद यह कंपनी न तो नए पोल पर स्ट्रीट लाइट लगा रही है और न ही पुरानी स्ट्रीट लाइट को सही कर रही है। जिस कारण अब शहर के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी केअधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। ऐसे में अगर नगर परिषद हमीरपुर के पदाधिकारियों और अधिकारियों ने इस मसले को शहरी विकास विभाग हिमाचल प्रदेश के निदेशक के समक्ष रखने का निर्णय लिया है। नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने कहा कि कंपनी को तीन से चार बार नोटिस दिया गया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। कई जगह पर स्ट्रीट लाइट खराब है। इसके अलावा एक साल पहले जो नए पोल लगाए गए थे उन पर अब तक स्ट्रीट लाइट नहीं लग पाई हैं। ऐसे में अब शहरी विकास विभाग के निदेशक को यह मामला भेजा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App