एचडीएफसी ने पेश की समर ट्रीट्स

By: Jun 6th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – देश को लॉकडाउन से राहत मिलनी शुरू होने के साथ एचडीएफसी बैंक ने ‘समर ट्रीट्स’ लांच कीं, जो मर्चेंट्स, वेतनभोगी एवं स्वरोजगारी ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए आकर्षक ऑफर प्रस्तुत करेंगी। कोविड-19 को फैलने से रोकने के प्रयासों ने उपभोक्ता की जीवनशैली एवं मांगों को बदल दिया है। वर्क फ्रॉम होम एवं स्कूल फ्रॉम होम के चलते फोन, टेबलेट, कंप्यूटर एवं संबंधित एक्सेसरीज की मांग बढ़ी है। सुरक्षित डिजिटल पेमेंट्स एवं प्राइवेट ट्रांसपोर्ट की मांग भी बढ़ रही है। इसी प्रकार शॉप्स एवं व्यवसाय दोबारा शुरू हो रहे हैं, इसलिए उन्हें बिजनेस फाइनांस की जरूरत है। समर ट्रीट्स के बारे में पराग राव, कंट्री हेड पेमेंट्स, कंज्यूमर फाइनांस, डिजिटल बैंकिंग एंड मार्केटिंग ने कहा कि लॉकडाउन ने नई कंज्यूमर आदतों को जन्म दिया है। वर्क फ्रॉम होम एवं लर्न फ्रॉम होम का दौर शुरू हो गया है और यह भविष्य में भी जारी रहेगा। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस, अप्लायंसेस एवं एजुकेशनल, एंटरटेनमेंट और फिटनेस सबसक्रिप्शंस बढ़ रहे हैं। ऑटो लोन एवं पर्सनल लोन से लेकर बिजनेस फाइनांस स्कीम्स तक फाइनांस की मांग बढ़ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App