एपीजी विश्वविद्यालय में छात्रों को पत्रकारिता पर टिप्स

By: Jun 1st, 2020 12:14 am

शिमला-महामारी बन चुके कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अफरा-तफरी मचा दी है। हाल यह है कि ग्लोबल स्तर मीडिया भी इसके खौफ से अछूता नहीं रहा है। इस खौफ को देखते हुए कई अखबार, मैगजीन पूरी तरह डिजिटल की ओर रुख कर रहे हैं, वहीं भारतीय मीडिया इस चुनौती का मुस्तैदी से मुकाबला कर रही है और रोजाना अपने पाठकों व श्रोताओं के घर तक खबरें पहुंचा रही है।  इस संकट काल में कोरोना महामारी और मीडियाकर्मियों के लिए चुनौती विषय पर एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग  के सौजन्य  से कुलपति प्रो. डा. रमेश चौधरी की मेजबानी और पत्रकारिता विभाग के डीन डा. रमेश चौहान की अध्यक्षता में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मीडिया वेबिनार आयोजित किया गया। जिसमें पत्रकारिता के छात्रों सहित, मीडिया विशेषज्ञ, विभिन्न अखबारों, टीवी चैनलों के संपादकों, ब्यूरो हैड,जर्नलिस्टों ने भाग लेकर कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए अपने-अपने विचार सांझा किए। उन्होंने कहां कि कोरोना के इस दौर में भी मीडियाकर्मी रोजाना की तरह अपनी भूमिका निभा रहे हैं, यह काल पत्रकारों व मीडिया मैनेजमेंट के लोगों के जीवन की सबसे बड़ी चुनौती है।  एक अरब से ज्यादा लोग मीडिया व पत्रकारों से उम्मीद कर रहे हैं कि मीडिया व पत्रकार जनता की हालत पर नजर रखें, खबरें देते रहें, स पादन का दायित्व निभाते रहें और नाइंसाफियों व सरकारी तंत्र की खामियों को उजागर कर व्यवस्था को ठीक करने के लिए जागरूक करती रहें। वहीं इस मौके पर अखिलेश शर्मा ने वेबिनार में शामिल छात्रों, मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के संकटकाल में मीडियाकर्मियों  ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों तक न्यूज पहुंचाकर सरकार और प्रशासन का ध्यान लोगों की समस्याओं के प्रति आकर्षित करवा रहे है साथ ही लोगों की सुविधा के प्रति जागरूक भी करवा रहे हैं। कुलपति प्रो. डा.रमेश कुमार चौधरी ने वेबिनार में शामिल सभी मीडिया हस्तियों, मीडिया विशेषज्ञों, शिक्षकों और छात्रों का धन्यवाद करते हुए उनके सुरक्षितजीवन व जनहित में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। कुलपति चौधरी ने कहा कि अब मीडिया के साथ-साथ हर क्षेत्र में काम करने के तरीके बदल रहे हैं और यह समय की मांग भी है। वहीं डीन जर्नलिज्म डा. रमेश चौहान और डीन शैक्षणिक डा. कुलदीप कुमार ने संकट काल में छात्रों को मीडिया के महत्त्व बारे अवगत करवाया कि किस तरह मीडिया के माध्यम से जनसेवा की जा  सकती है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App