एमसीएम में उद्यमिता विकास पर दो दिवसीय वेबिनार

 चंडीगढ़   – मेहर चंद महाजन डीएवी कालेज फॉर वूमन में उद्यमिता विकास पर दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का शुभारंभ हुआ। कालेज के खाद्य विज्ञान विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस वेबिनार का आयोजन उद्यमिता विकास सेल, क्षेत्रीय केंद्र उद्यमिता विकास (आरसीईडी), चंडीगढ़ और टेक महिंद्रा फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है। इस तथ्य का संज्ञान लेते हुए कि महामारी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। वेबिनार में प्रतिभागियों को उद्यमशीलता के लिए प्रेरित किया, जो कि विशेष रूप से वर्तमान समय में जब वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए एक व्यवहार्य समाधान है।  इस वेबिनार में पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ एक सेंटर फॉर इंडस्ट्री इंस्टीच्यूट पार्टनरशिप प्रोग्राम के मानद निदेशक प्रो संजीव पुरी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित थे। डा. परमजीत सिंह, निदेशक  आरसीईडी चंडीगढ़, डा. अनिल अंगरिश एसोसिएट प्रोफेसर, एनआईपीईआर मोहाली और विपन सरीन सीईओ फार्मर्स शॉप ने वेबिनार के उद्घाटन दिवस पर विभिन्न सत्रों में व्याख्यान दिए।  वेबिनार में देशभर से 105 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रिंसीपल डा. निशा भार्गव ने खाद्य विज्ञान विभाग के इस प्रयास की सराहना की।